Hindi Newsकरियर न्यूज़SBI PO Recruitment 2021: Today is last date to apply for 2056 posts of careers SBI Probationary Officer vacancy

SBI PO भर्ती 2021 : एसबीआई में प्रोबेनरी ऑफिसर के 2056 पदों के लिए आज आवेदन की अंतिम तिथि

SBI PO recruitment 2021: एसबीआई ने प्रोबेशनरी ऑफिसर ( पीओ ) के 2056 पदों के लिए आज आवेदन की अंतिम तिथि (25 अक्टूबर 2021) है। अगर अभी भी किसी इच्छुक उम्मीदवार ने आवेदन नहीं किया है तो वह sbi.co.in ,...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 25 Oct 2021 09:58 AM
share Share

SBI PO recruitment 2021: एसबीआई ने प्रोबेशनरी ऑफिसर ( पीओ ) के 2056 पदों के लिए आज आवेदन की अंतिम तिथि (25 अक्टूबर 2021) है। अगर अभी भी किसी इच्छुक उम्मीदवार ने आवेदन नहीं किया है तो वह sbi.co.in , bank.sbi/careers , sbi.co.in/career पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

योग्यता 
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री। फाइनल ईयर में पढ़ाई कर रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि उम्मीदवार का ग्रेजुएशन 31 दिसंबर 2021 तक किया होना जरूरी है। चार्टर्ड अकाउंटेंट या कॉस्ट अकाउंटेंट्स भी एप्लाई कर सकते हैं। 

आयु सीमा 
21 वर्ष से 30 वर्ष। आयु की गणना 1 अप्रैल 2021 से होगी। यानी उम्मीदवार का जन्म 2 अप्रैल 1991 से पहले और 1 अप्रैल 2000 के बाद का न हो। 
एससी व एसटी को आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छटू मिलेगी। 

चयन व परीक्षा
प्रीलिम्स, मेन्स, ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू। 
प्रीलिम्स में प्रदर्शन के आधार पर मेन्स के लिए बुलाया जाएगा। मेन्स में पास उम्मीदवारों को 
तीसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा।  

प्रारंभिक परीक्षा नवंबर/दिसंबर 2021 में संभावित है। मेन्स परीक्षा दिसंबर 2021 में संभावित है। इंटरव्यू (तीसरा फेज) फरवरी 2022 के दूसरे या तीसरे सप्ताह में आयोजित होगा। परीक्षा का रिजल्ट फरवरी या मार्च 2022 में घोषित किया जायेगा।
  
आवेदन फीस

जनरल, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस - 750 रुपये 
एससी, एसटी व दिव्यांग - कोई फीस नहीं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें