Hindi Newsकरियर न्यूज़SBI PO Pre Exam Training Admit Card 2023 will issued soon at sbicoin

SBI PO Admit Card 2023: कभी भी आ सकते हैं एडमिट कार्ड, ये देखें डायरेक्ट लिंक

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के 2000 पदों पर भर्ती निकाली गई है। अब जल्द ही प्री एग्जाम ट्रेंनिग के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। यहां जानें- कैसे करना

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीTue, 10 Oct 2023 03:17 PM
share Share

SBI PO Admit Card 2023: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) पद के लिए प्री-एग्जाम ट्रेनिंग के लिए एडमिट कार्ड जारी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वह एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in से डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें, प्री-एग्जाम ट्रेनिंग (पीईटी) अगले सप्ताह आयोजित होने की उम्मीद है और यह परीक्षा देश भर के 35 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

बता दें, पीईटी के बाद बैंक प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित करेगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि परीक्षा नवंबर 2023 के महीने में आयोजित की जाएगी। एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा कॉल लेटर अक्टूबर 2023 के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा।

SBI PO Pre Exam Training Call Letter: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा।

स्टेप 2- अब होम पेज पर करियर पेज पर जाएं।

स्टेप 3- फिर करंट ओपनिंग्स के तहत, एसबीआई में प्रोबेशनरी ऑफिसर्स की भर्ती पर क्लिक करें। पीईटी कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करें।

स्टेप 5- जिसके बाद क्लिक पर लॉग इन करें।

स्टेप 6- अब एडमिट कार्ड आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा।

एसबीआई पीओ पीईटी एडमिट कार्ड 2023 के बिना परीक्षा केंद्र में जानें की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, एक बार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसे संभाल के रखें।

यह परीक्षा भारतीय स्टेट बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) के लिए आयोजित की जा रही है। जिसमें 2000 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन विंडो 7 सितंबर, 2023 को आधिकारिक साइट पर खोली गई थी

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें