Hindi Newsकरियर न्यूज़SBI PO Mains result 2017 declared, check result on sbi.co.in

SBI PO Mains Result 2017: परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे कर सकते हैं चेक

भारतीय स्टेट बैंक ने मंगलवार को प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (एसबीआई पीओ) मेन की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। ये नतीजे एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर देखे जा सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, तकरीबन...

नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान Wed, 5 July 2017 10:37 AM
share Share

भारतीय स्टेट बैंक ने मंगलवार को प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (एसबीआई पीओ) मेन की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। ये नतीजे एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर देखे जा सकते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, तकरीबन 6376 कैंडिडेट्स ने परीक्षा पास की है। ये परीक्षाएं चार जून को कराई गई थीं। रिजल्ट में पास हुए कैंडिडेट्स को अब ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू देना होगा।

बताया जा रहा है कि ये ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू आगामी 10 जुलाई से शुरू हो सकते हैं। वहीं, इसके नतीजे 5 अगस्त को घोषित किए जा सकते हैं। 

मालूम हो कि एसबीआई ने 6 फरवरी को 2,313 पीओ पद के लिए भर्ती का आवेदन मांगा था। इसके बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 7 फरवरी से शुरू होकर 6 मार्च तक चला था। 

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

1- एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं

2- इसके बाद होमपेज पर करियर ऑप्‍शन दिखाई देखा। इस ऑप्शन पर क्लिक करें।

3- दाएं ओर लेटेस्ट अनाउंसमेंट का ऑप्शन दिखेगा, जिसमें कैंडिडेट को एसबीआई पीओ मेन रिजल्ट पर क्लिक करना होगा। 

4- कैंडिडेट अपना रिजल्ट देखकर कॉपी को डाउनलोड कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें