Hindi Newsकरियर न्यूज़SBI PO Mains exam to be held on 4th august 2018 read the exam pattern of sbi po mains

SBI PO Mains परीक्षा 4 अगस्त को, 20 जुलाई तक जारी हो जाएगा प्रवेश पत्र

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मंगलवार को सुबह SBI PO प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए। इस परीक्षा में सफल उम्मीदवार अब एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा में भाग लेंगे। SBI PO की मुख्य परीक्षा 4 अगस्त को...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीTue, 17 July 2018 10:12 AM
share Share

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मंगलवार को सुबह SBI PO प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए। इस परीक्षा में सफल उम्मीदवार अब एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा में भाग लेंगे। SBI PO की मुख्य परीक्षा 4 अगस्त को आयोजित की जाएगी।


एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा के 20 जुलाई तक प्रवेश प्रत्र जारी का दिए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने एसबीआई पीओ के लिए प्री परीक्षा दी थी वे अपना रिजल्ट http://www.sbi.co.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।


अब आगे क्या?

जो उम्मीदवार एसबीआई पीओ की मुख्य परीक्षा में सफल होंगे उन्हें ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद सफल उम्मीदवारों का फाइनल रिजल्ट भी भी अगस्त महीने की आखिरी तक जारी कर दिया जाएगा।


21 अप्रैल से शुरू हुई थी आवेदन प्रक्रिया
एसबीआई पीओ प्रीलिम्स के लिए 21 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हुए थे। आवेदन सब्मिट करने की आखिरी तारीख 13 मई थी।

एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा का पैटर्न-

एसबीआई पीओ मेन्स की परीक्षा ऑनलाइन होगी जिसमें वैकल्पिक (objective) और वर्णनात्मक (descriptive) दोनों तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा 200 अंकों की होगी जिसमें प्रत्येग भाग के लिए 50 अंक निर्धारित होंगे।  तीन घंटे तक 200 अंकों के लिए चलने वाली परीक्षा को इस प्रकार से चार भागों में बांटा जाएगा-

1- रीजनिंग और कम्प्यूटर एप्टीट्यूट टेस्ट : 45 अंक (समय-60 मिनट)

2- डाटा एनालाइसिस और इंटरप्रेटेशन : 35 प्रश्न (समय- 45 मिनट)

3- सामान्य/अर्थव्यस्था/बैंकिंग अवेयरनेस : 40 प्रश्‍न (समय -35 मिनट)

4- अंग्रेजी भाषा : 35 प्रश्‍न (समय - 40 मिनट)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें