Hindi Newsकरियर न्यूज़SBI PO mains 2018: Read these instructions before entering exam hall

SBI PO mains 2018: एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर मेन्स परीक्षा आज

SBI PO mains 2018: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रोबेशनरी ऑफिसर मेन्स एग्जाम 2018 आज देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किया जा रहा है। परीक्षा 10 बजे से 1 बजे तक होगी। मेन परीक्षा पास करने वाले...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीSat, 4 Aug 2018 10:48 AM
share Share

SBI PO mains 2018: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रोबेशनरी ऑफिसर मेन्स एग्जाम 2018 आज देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किया जा रहा है। परीक्षा 10 बजे से 1 बजे तक होगी। मेन परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन व इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। 

उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड व अपना आईडी प्रूफ साथ ले जाना होगा। किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की मनाही है। 

आपको बता दें कि एसबीआई पीओ प्री परीक्षा  1 जुलाई, 7 जुलाई और 8 जुलाई को आयोजित हुई थी और इस परीक्षा का रिजल्ट (SBI PO Prelims Result) 15 जुलाई को जारी कर दिया गया था।

एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा का पैटर्न-
एसबीआई पीओ मेन्स की परीक्षा ऑनलाइन होगी जिसमें वैकल्पिक (objective) और वर्णनात्मक (descriptive) दोनों तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा 200 अंकों की होगी जिसमें प्रत्येग भाग के लिए 50 अंक निर्धारित होंगे।  तीन घंटे तक 200 अंकों के लिए चलने वाली परीक्षा को इस प्रकार से चार भागों में बांटा जाएगा-

1- रीजनिंग और कम्प्यूटर एप्टीट्यूट टेस्ट : 45 अंक (समय-60 मिनट)

2- डाटा एनालाइसिस और इंटरप्रेटेशन : 35 प्रश्न (समय- 45 मिनट)

3- सामान्य/अर्थव्यस्था/बैंकिंग अवेयरनेस : 40 प्रश्‍न (समय -35 मिनट)

4- अंग्रेजी भाषा : 35 प्रश्‍न (समय - 40 मिनट)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें