Hindi Newsकरियर न्यूज़SBI IDBI Bank to SSC government jobs are available Know how to apply

SBI, IDBI बैंक से लेकर SSC तक, यहां निकली सरकारी नौकरी, चल रहे हैं आवेदन

जो उम्मीदवार लंबे समय से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, वह इन सरकारी संस्थानों में आवेदन कर सकते हैं। बता दें, SBI से लेकर SSC तक आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। आइए जानते हैं कैसे भरना है फॉर्म

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 26 Nov 2023 07:16 PM
share Share

GOVERMENT JOB: सही नौकरी ढूंढने में बहुत अधिक समय लगता है, ऐसे में हमने उन ऑर्गेनाइजेशन की लिस्ट बनाई है, जहां वर्तमान में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। जो लोग वर्तमान में नौकरी बदलना या करियर में कोई बदलाव करना चाहते हैं, उनके लिए ये अच्छा मौका है। आईडीबीआई बैंक, एसबीआई, एसएससी और एएआई जैसी सरकारी ऑर्गेनाइजेशन ने अपनी भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यहां देखें भर्ती से जुड़ी जानकारी।

IDBI बैंक में 2,100 जूनियर असिस्टेंट मैनेजर, एग्जीक्यूटिव पदों के लिए भर्ती

आईडीबीआई बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ओ और एग्जीक्यूटिव पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन प्रक्रिया 22 नवंबर को शुरू हुई और 6 दिसंबर को बंद हो जाएगी। भर्ती नोटिस के अनुसार, आईडीबीआई बैंक में जूनियर असिस्टेंट और एग्जीक्यूटिव पदों के लिए कुल 2,100 रिक्तियां हैं। जिसमें से जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए 800 रिक्तियां और एग्जीक्यूटिव (सेल्स एंड ऑपरेशन) पद के लिए 1,300 रिक्तियां हैं। आवेजन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाना होगा।

SBI CBO भर्ती

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ओर से सर्किल-आधारित अधिकारियों (CBO) के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से 12 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 5,280 रिक्त पदों को भरा जाएगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और  जबकि अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, एसबीआई सीबीओ भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन परीक्षा जनवरी 2024 में आयोजित होगी।

असम SET 2024 भर्ती

असम राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा आयोग ने असम SET 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार राज्य पात्रता परीक्षा के लिए sletneonline.co.in पर 8 जनवरी, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन फीस भरने की आखिरी तारीख 12 जनवरी 2024 है। शेड्यूल के मुताबिक, आयोग द्वारा असम SET 2024 का आयोजन अगले साल 17 मार्च को किया जाएगा। परीक्षा सभी नॉर्थ ईस्ट स्टेट यूनिवर्सिटी केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

SSC भर्ती

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जनरल ड्यूटी (जीडी) कांस्टेबल के पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 दिसंबर है, जबकि भर्ती परीक्षा 20 से 29 फरवरी, 2024 और 1 से 12 मार्च, 2024 तक आयोजित की जाएगी। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कर्मचारी चयन आयोग देश भर में 75,768 रिक्त पदों को भरेगा। चयन प्रक्रिया में एक कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (सीबीटी), एक शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी), और एक शारीरिक दक्षता पर परीक्षा (पीईटी) शामिल है।

AAI भर्ती

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार एएआई की आधिकारिक वेबसाइट aai.aero के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से 185 पदों को भरा जाएगा। पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 दिसंबर, 2023 तक है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें