SBI clerk result 2022: इस तारीख तक आ सकते हैं एसबीआई क्लर्क परीक्षा के नतीजे
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्लेरिकल कैडर में होने वाली क्लर्क (Junior Associate Customer Support & Sales) भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे कल 31 दिसंबर तक जारी किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि यह परी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्लेरिकल कैडर में होने वाली क्लर्क (Junior Associate Customer Support & Sales) भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे कल 31 दिसंबर तक जारी किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि यह परीक्षा नवंबर 2022 में आयोजित की गई थी। प्री परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को अब मुख्य परीक्षा में हिस्सा लेना होगा। एसबीआई क्लर्क भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर चेक कर सकेंगे।
एसबीआई के इस भर्ती अभियान में जूनियर एसोसिएट (Customer Support & Sales) की कुल 5008 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के जरिए चयनित अभ्यर्थियों को एसबीआई की देशभर में मौजूद ब्रांचों में नियुक्त किया जाएगा। मुख्य परीक्षा के लिए 55000 उम्मीदवारों का चयन किया जा सकता है। प्री लिम्स के लिए करीब 10 लाख उ्ममीदवारों ने परीक्षा दी थी। एसबीआई क्लर्क पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन लिखित प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा के जरिए किया जाएगा।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट www.sbi.co.in/web/careers पर जाएं।
रिजल्ट पेज पर नीचे स्क्रॉल करें और 'करंट ओपनिंग' पर जाएं।
नोटिफिकेशन पेज चेक करें। SBI जूनियर एसोसिएट भर्ती 2022 सर्च करें। SBI क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
एसबीआई क्लर्क रिजल्ट लॉग इन पेज स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
स्टेप 6: एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट 2022 दिखाई देगा। इसे डाउनलोड कर लें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।