Hindi Newsकरियर न्यूज़SBI clerk prelims result 2020: SBI clerk pre exam results released on sbi co in check here by direct link

SBI clerk Prelims result 2020: एसबीआई क्लर्क प्री परीक्षा के नतीजे जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

SBI Clerk 2020 result:  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने मंगवार को एसबीआई क्लर्क प्री परीक्षा जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) का परिणाम जारी कर दिया है।  एसबीआई क्लर्कप्री परीक्षा...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 21 Oct 2020 09:23 AM
share Share

SBI Clerk 2020 result:  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने मंगवार को एसबीआई क्लर्क प्री परीक्षा जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) का परिणाम जारी कर दिया है।  एसबीआई क्लर्कप्री परीक्षा का परिणाम एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर देखा जा सकता है। जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) एसबीआई क्लर्कप्री परीक्षा का आयोजन 22, 29 फरवरी और 1 मार्च 2020 को किया गया था। प्री परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। एसबीआई मुख्य परीक्षा 31 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।

 ऐसे चेक करें SBI clerk Prelims result 2020:

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  sbi.co.in/careers पर जाएं

यहां होम पेज पर दिए लिंक SBI clerk prelims 2020 result appearing under the latest announcement section पर क्लिक करें।

अपने पासवर्ड से लॉगइ करें

The SBI clerk Prelims result 2020 आपको सामने है।

आपको बता दें कि जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के कुल 8000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आंमत्रित किए गए थे। इनमें से 3447 पद अनारक्षित थे। योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। फाइनल सेलेक्शन मेरिट में प्रीलिम्स एग्जाम के नंबर नहीं जुड़ेंगे। मेरिट सिर्फ मेन्स एग्जाम के मार्क्स के आधार पर बनेगी। कुल वैकेंसी का 50 फीसदी (स्टेट कैटेगरी वाइज) वेट लिस्ट भी बनेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें