Hindi Newsकरियर न्यूज़SBI Clerk main result: SBI Clerk main exam postponed results of prelims exam will be released later

SBI Clerk main exam: एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा टली, बाद में जारी होगी प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने क्लर्क मुख्य परीक्षा को स्थगित कर दिया है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। अभी इसकी कोई तारीख तय नहीं की गई है। अनिश्चत तिथि तक इसे...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 2 April 2020 02:58 PM
share Share
Follow Us on

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने क्लर्क मुख्य परीक्षा को स्थगित कर दिया है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। अभी इसकी कोई तारीख तय नहीं की गई है। अनिश्चत तिथि तक इसे टाल दिया गया है। 

इसके अलावा एसबीआई प्री परीक्षा का परिणाम कोरोना वायरस के कारण देशभर में लगे लॉकडाउन के बाद ही जारी होंगे।आपको बता दें कि एसबीआई मुख्य परीक्षा का आयोजन 19 अप्रैल 2020 को किया जाना था।

आपको बता दें कि प्री परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। एसबीआई क्लर्कप्री परीक्षा का परिणाम एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर देखा जा सकेगा। एसबीआई क्लर्कप्री परीक्षा का आयोजन 22, 29 फरवरी और 1 मार्च 2020 को किया गया था। 

आपको बता दें कि जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के कुल 8000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आंमत्रित किए गए थे। इनमें से 3447 पद अनारक्षित थे। योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। फाइनल सेलेक्शन मेरिट में प्रीलिम्स एग्जाम के नंबर नहीं जुड़ेंगे। मेरिट सिर्फ मेन्स एग्जाम के मार्क्स के आधार पर बनेगी। कुल वैकेंसी का 50 फीसदी (स्टेट कैटेगरी वाइज) वेट लिस्ट भी बनेगी।एसबीआई भर्ती, एसबीआई क्लर्क रिजल्ट, एसबीआई क्लर्क 2020 रिजल्ट,  डाउनलोड एसबीआई क्लर्क भर्ती रिजल्ट 2020, एसबीआई क्लर्क रिजल्ट, एसबीआई क्लर्क रिजल्ट 2020, एसबीआई क्लर्क रिजल्ट, एसबीआई जॉब, एसबीआई रिजल्ट, एसबीआई भर्ती रिजल्ट, एसबीआई क्लर्क रिजल्ट 2020,

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें