Hindi Newsकरियर न्यूज़SBI Apprentice Recruitment 2023: See 10 special things about SBI 6160 Apprentice Recruitment apply in easy steps on sbi co in

SBI Apprentice Recruitment 2023: देखिए एसबीआई 6160 अप्रेंटिस भर्ती की 10 खास बातें, sbi.co.in पर करें अप्लाई

SBI Apprentice Recruitment 2023: भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 1 सितंबर 2023 से शुरू कर दी है। एसबीआई 6160 अप्रेंटिस भर्ती 2023 में आवेदन

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 2 Sep 2023 01:45 AM
share Share

SBI Apprentice Recruitment 2023: भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 1 सितंबर 2023 से शुरू कर दी है। एसबीआई 6160 अप्रेंटिस भर्ती 2023 में आवेदन करने की इच्छुक अभ्यर्थी अब ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in या आईबीपीएस की वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2023 में ऐसे में निर्धारित तिथि से पहले ही आवेदन कर लें। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले एसबीआई की वेबसाइट पर जाकर आवेदन शर्तें, आवेदन प्रक्रिया और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी हासिल करने के बाद ही आवेदन करें। आगे देखिए एसबीआई भर्ती की 10 प्रमुख बातें :

एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती की 10 खास बातें-
1- 21 दिन के भीतर करें आवेदन: एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती में आवेदन के लिए बहुत ही सीमित समय 1 सितंबर से 21 सितंबर तक का मौका दिया गया  है। यानी अभ्यर्थियों को 21 दिन के भीतर ही आवेदन करना होगा।
2- कुल रिक्तियों की संख्या-  6160 
3- आवेदन योग्यता - स्नातक पास।
4- आवेदन शुल्क- 300 रुपए। एससी, एसटी व अन्य अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं।
5- चयन प्रक्रिया - योग्य अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के जरिए होगा।
6- परीक्षा तिथि- एसबीआई भर्ती की लिखित परीक्षा अक्टूबर/नवंबर 2023 में आयोजित की जाएगी।
7- परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे। यह परीक्षा 100 अंकों की होगी और इसके लिए 60 मिनट दिए जाएंगे।
8- लिखित परीक्षा में 4 भाग- सामान्य वित्तीय ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी, गणनात्मक क्षमता और रीजनिंग व कम्प्यूटर एप्टीट्यूट होंगे।
9-  वेतनमान- चयनित अभ्यर्थियों को 15000 रुपए प्रतिमाह का स्टाइपेंड दिया जाएगा।
10- चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति एक साल के लिए होगी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें