UPUMS Vacancy: विभिन्न पदों पर निकली सरकारी नौकरी की भर्ती, 1 लाख तक मिलेगी सैलरी
उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस (UPUMS) ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवारों को हर महीने लगभग 25 हजार से 1 लाख रुपये तक सैलरी मिलेगी। आवेदन करने के लिए upums.ac.in पर जाएं।
उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस (UPUMS) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आपका सपना भी सरकारी नौकरी करना और लाखों की सैलरी कमाना है तो यह खबर आपके लिए ही है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए उम्मीदवारों की भर्ती ग्रुप सी और इटावा, उत्तर प्रदेश में की जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट upums.ac.in पर जाना होगा। आपकों बता दें कि भर्ती के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही होगा। आवेदन की प्रक्रिया 3 अगस्त, 2024 से शुरू हो गई है। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 24 अगस्त, 2024 है।
किन-किन पदों पर भर्ती की जाएगी-
1. सीनियर एडिमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट – 30 पद
2. स्टेनोग्राफर – 30 पद
3. जूनियर मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर – 3 पद
4. फार्मासिस्ट ग्रेड 2 – 10 पद
5. जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट – 5 पद
6. जूनियर ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट – 4 पद
7. कुल 82 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
इन पदों के लिए कैसे अप्लाई करें-
1. सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट upums.ac.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर “what’s new” सेक्शन पर जाना होगा।
3. अब आपको “Multiple Post Recruitment-2024” टैब पर क्लिक करना होगा।
4. अब आप अपनी पसंद की पोस्ट पर अप्लाई कर सकते हैं।
5. इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
6. फिर आपको एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
7. इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म की फीस भरकर सबमिट करना होगा।
आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 2360 रुपये की फीस भरनी होगी। एससी और एसटी उम्मीदवार के लिए एप्लीकेशन फीस 1416 रुपये है। आपको बता दें कि सिलेक्ट होने के बाद उम्मीदवारों को हर महीने 25 हजार रुपये से लेकर 1 लाख 12 हजार रुपये तक सैलरी मिलेगी।
अलग- अलग पदों के लिए आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता अलग है। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।