Hindi Newsकरियर न्यूज़Sarkari Naukri: Teacher recruitment in universities will be on the lines of UPPSC opportunity to apply in Allahabad University till January 2

Sarkari Naukri: यूपीपीएससी की तर्ज पर होगी विश्वविद्यालयों में शिक्षक भर्ती, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 2 जनवरी तक आवेदन का मौका

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) की तर्ज पर अब देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में भी शिक्षक भर्ती होगी। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी सीयू-चयन नाम के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सक

Alakha Ram Singh अनिकेत यादव, प्रयागराजTue, 26 Dec 2023 12:38 PM
share Share
Follow Us on

केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन की प्रक्रिया अब और आसान हो गई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) की तर्ज पर अब देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में भी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन होंगे। इसके लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय चयन (सीयू-चयन) पोर्टल बनाया गया है। इस पोर्टल से इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि), बीएचयू, एएमयू सहित देश के 40 विश्वविद्यालय जुड़े हैं। पोर्टल पर न केवल विश्वविद्यालयों में होने वाली शिक्षक भर्ती का विवरण मिलेगा बल्कि एक क्लिक पर आसानी से आवेदन भी किया जा सकेगा।

आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को पहले सीयू चयन पोर्टल पर एक प्रोफाइल बनानी होगी, जिसमें अभ्यर्थी की सभी एकेडमिक जानकारी होगी। इस प्रोफाइल के जरिए आवेदन किया जाएगा। स्पष्ट है कि अभ्यर्थियों को बार-बार अपने शैक्षिक रिकॉर्ड का विवरण दर्ज नहीं करना होगा। इस प्रोफाइल के जरिए अभ्यर्थी इलाहाबाद विश्वविद्यालय सहित अन्य विश्वविद्यालयों के लिए आवेदन कर सकेंगे। फॉर्म सबमिट होने के बाद आवेदन शुल्क का विकल्प आएगा। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में वर्तमान में शिक्षकों के रिक्त 342 पदों को भरने की प्रक्रिया चल रही है, इसका विवरण भी सीयू-चयन पर अपलोड कर दिया गया है। इसी पोर्टल पर शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं।

342 पदों पर भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रकिया:
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षकों के रिक्त जिन 342 पदों के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं, उनमें 42 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 147 पद, 39 विषयों में एसोसिएट प्रोफेसर के 130 और 33 विषयों में प्रोफेसर के 65 पद शामिल हैं। इस भर्ती में एससी-एसटी और ओबीसी के 82 बैकलॉग पदों को भी शामिल किया गया है। ऑनलाइन पंजीकरण और शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि दो जनवरी तय की गई है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें