खत्म हुई आपकी नौकरी की तलाश, 79,019 पदों पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका
युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। SSC से लेकर IBPS तक 79 हजार से भी ज्यादा वैकेंसी निकली हुई हैं। अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आज ही इन नौकरियों के लिए आवेदन करें।
SSC CGL से लेकर IBPS क्लर्क पदों तक विभिन्न सरकारी विभागों में 79,019 भर्ती निकली है। अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। जहां कुछ पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख में बहुत समय है, वहीं कुछ पदों की आखिरी तारीख कुछ दिनों बाद ही है। अगर आप इन नौकरियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे इन पदों से संबंधित सभी जानकारी दी गई है।
SSC CGL भर्ती 2024-
कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा 2024 के लिए 17,727 पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन डिग्री है, तो आप अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 जुलाई, 2024 है।
SSC MTS भर्ती 2024-
एसएससी ने मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार पदों पर 8,326 की वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के पास कक्षा दसवीं की मार्कशीट होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ssc.gov.in पर जाना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है। इसकी परीक्षा अक्टूबर या नवंबर महीने में हो सकती है।
IBPS क्लर्क भर्ती 2024-
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल (IBPS) ने 2024-25 के लिए 6,128 क्लर्क पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक लोग ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बहुत नजदीक 21 जुलाई है। इसलिए आप आज ही अपना आवेदन कर लें।
भारतीय डाक (India Post) GDS भर्ती 2024-
इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों पर 44,228 भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। इस नौकरी के लिए आपके पास कक्षा दसवीं की मार्कशीट होनी चाहिए। आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 अगस्त है।
BSPHCL भर्ती 2024-
बिहार स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा विभिन्न पदों पर 2610 वैकेंसी निकाली हैं। अगर आप इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको ऑफिशियल वेबसाइट bsphcl.co.in पर जाना होगा। हर पद के लिए अलग- अलग शैक्षणिक योग्यता वेबसाइट पर दी गई है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 जुलाई है। इसलिए आज ही आवेदन करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।