Hindi Newsकरियर न्यूज़sarkari naukri SSC CGL 2020 Tier 1 exam: SSC CGL Tier 1 exam from 13 august 19 lakh candidates will appear in the exam

SSC CGL 2020 Tier 1 exam : कल से SSC सीजीएल Tier 1 परीक्षा, 19 लाख उम्मीदवार होंगे परीक्षा में शामिल

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से सीजीएल-2020 की टीयर वन परीक्षा 13 अगस्त से ऑनलाइन मोड में शुरू होगी। यह परीक्षा 24 अगस्त तक चलेगी। सीजीएल टीयर वन की परीक्षा 13, 16, 17, 18, 20, 23 और 24 अगस्त को...

Anuradha Pandey संवाददाता, प्रयागराजThu, 12 Aug 2021 07:45 AM
share Share
Follow Us on

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से सीजीएल-2020 की टीयर वन परीक्षा 13 अगस्त से ऑनलाइन मोड में शुरू होगी। यह परीक्षा 24 अगस्त तक चलेगी। सीजीएल टीयर वन की परीक्षा 13, 16, 17, 18, 20, 23 और 24 अगस्त को होगी। उत्तर प्रदेश और बिहार के 17 शहरों में तीन पालियों में परीक्षा होगी। परीक्षा एक घंटे की होगी। यह सुबह 9 से 10, दोपहर 12 से 1 और 3 से 4 बजे के मध्य होगी। इसमें देश भर के 1993680 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। जिनमें से मध्य क्षेत्रीय कार्यालय के 465430 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा तिथि से तीन दिन पहले वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा।

एसएससी की ओर से जारी सूचना के अनुसार उम्मीदवारों की ओर से अपलोड किया गया फोटो नोटिस जारी होने के तीन महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए। जिस तारीख को फोटो खींची गई है वह फोटो पर स्पष्ट दिखनी चाहिए। ऐसे सभी उम्मीदवार जिन्होंने बिना तारीख के फोटो या तीन महीने से अधिक पुराने फोटो अपलोड किए हैं, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी गई है। परीक्षा शुरू होने से 90 मिनट पहले परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी और परीक्षा से 30 मिनट पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे। उम्मीदवारों को मूल फोटो आईडी के साथ परीक्षा के लिए रिपोर्ट करना होगा। इसमें उम्मीदवार की जन्म तिथि होनी चाहिए जो आवेदन पत्र की जन्म तिथि से मेल खानी चाहिए।

इन शहरों में होगी परीक्षा

आगरा, आरा, बरेली, भागलपुर, दरभंगा, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मुजफ्फपुर, पटना, प्रयागराज, पुर्णिया, वाराणसी के 71 केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में परीक्षाएं होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें