Hindi Newsकरियर न्यूज़sarkari naukri Sainik School Goalpara Recruitment 2024 teaching and non teaching posts

Sainik School Recruitment 2024: टीचिंग और नॉन टीचिंग के पदों पर निकली भर्ती, जानें- कैसे करना है आवेदन

Sainik School Goalpara Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की चाहत रखते हैं, तो बता दें, सैनिक स्कूल गोलपाड़ा (एसएसजी), असम ने टीचिंग और नॉन टीचिंग के पदों पर भर्ती निकाली है। आइए जानते हैं, कैसे करना है

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 8 July 2024 07:25 PM
share Share

Sainik School Goalpara Recruitment 2024: सैनिक स्कूल गोलपाड़ा (एसएसजी), असम ने टीचिंग और नॉन टीचिंग के विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से एसएसजी विभिन्न पीजीटी, टीजीटी, कंप्यूटर शिक्षक, ट्रेनर, एलडीसी, मेस मैनेजर, वार्ड बॉय और अन्य पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 22 जुलाई 2024 तक या उससे पहले इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।

इन पदों पर निकली भर्ती

पीजीटी (गणित)- 1  पद
टीजीटी (अंग्रेजी)- 1  पद
टीजीटी (सामाजिक विज्ञान) - 1  पद
कम्प्यूटर शिक्षक/प्रशिक्षक- 1  पद
शिल्प एवं कार्यशाला प्रशिक्षक - 1  पद
बैंड मास्टर - 1  पद
लैब असिस्टेंट - 1  पद
पीईएम/पीटीआई कम मैट्रन - 1  पद
एलडीसी -  1  पद
घुड़सवारी प्रशिक्षक - 1  पद
मेस मैनेजर - 1 पद
 मैट्रन - 2  पद
वार्ड बॉय - 3 पद

जानें- शैक्षणिक योग्यता

टीचिंग और नॉन टीचिंग के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है, ऐसे में शैक्षणिक योग्यता अलग- अलग है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें।

शैक्षणिक योग्यता: पीजीटी (गणित) के लिए

(ए) विषय में मास्टर डिग्री
(बी) शिक्षा में डिग्री
(सी) स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री में 50% अंक  के साथ
(ए) रीजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन, एनसीईआरटी से विषय में एम एससी. ईडी
(बी) ग्रेजुएट और अंडग्रेजुएट डिग्री में 50% अंक के साथ

पीजीटी (गणित) के लिए उम्र सीमा

ऊपरी आयु सीमा (31 मार्च 24 तक)
आयु सीमा: 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

जानें- चयन प्रक्रिया

इन पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा।

आवेदन करने की तारीख

टीचिंग और नॉन टीचिंग के विभिन्न पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 जुलाई, 2024 है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वे आखिरी तारीख से पहले आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर लें, ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

कैसे करें आवेदन

सैनिक स्कूल गोलपारा (एसएसजी), असम ने टीचिंग और नॉन टीचिंग के विभिन्न पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए पहले आपको sainikschoolgoalpara.org पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करना होगा। इसके बाद इसे भरकर नीचे दिए पते पर आखिरी तारीख से पहले भेजना होगा। इसी के साथ  परीक्षा फीस का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) भी भेजना होगा। आवेदन फीस की बात करें, जनरल कैटेगरी के लिए 300 रुपये और SC/ST/OBC के लिए 200 रुपये है।

पता- प्रधानाचार्य, सैनिक स्कूल गोलपाड़ा, डाकघर, राजापारा, जिला: गोलपाड़ा, असम - 783133

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें