SAIL Recruitment 2023: ग्रेजुएट-टेक्नीशियन अप्रेंटिस के 120 पदों पर निकली भर्ती
SAIL Recruitment 2023: भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) भिलाई ने एक वर्ष के लिए ग्रेजुएट/टेक्नीशियन अप्रेंटिस के 120 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जो उम्मीद
SAIL Recruitment 2023: भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) भिलाई ने एक वर्ष के लिए ग्रेजुएट/टेक्नीशियन अप्रेंटिस के 120 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वह पहले भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।
जानें- पदों के बारे में
सेल ग्रेजुएट और टेक्नीशियनअप्रेंटिस पदों को भरने के लिए पात्र और इच्छुक व्यक्तियों की तलाश कर रहा है। पद इस प्रकार हैं।
ग्रेजुएट इंजीनियर
मैकेनिकल - 10 पद
इलेक्ट्रिकल- 10 पद
माइनिंग- 15 पद
Metallurgy- 25 पद
डिप्लोमा इंजीनियर
Metallurgy-20 पद
सिविल- 10 पद
CS/IT- 10 पद
माइनिंग- 20 पद
शैक्षणिक योग्यता
जिन उम्मीदवारों ने सरकारी या प्राइवेट संस्थानों से पॉलिटेक्निक अप्रेंटिसशिप पदों के लिए ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप और डिप्लोमा के लिए बीटेक परीक्षा पास की है, वे अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण करने की तिथि और अप्रेंटिस के रूप में भर्ती की तिथि के बीच का अंतर तीन वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आधिरकारिक नोटिफिकेशन देखें।
ऐसे होगा चयन
चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होगी। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।
ऐसे करना है आवेदन
सेल भर्ती आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इच्छुक आवेदक पोर्टल या आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल में आवेदन करने की आखिरी तिथि 19.02.2023 है।
आखिरी तिथि
ग्रेजुएट/टेक्निशियन अप्रेंटिस के 120 पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि 19.02.2023 है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।