Hindi Newsकरियर न्यूज़sarkari naukri in SSC CGL BPSC india post SSC MTA know how to apply

BPSC, SSC से लेकर इंडियन पोस्ट तक, यहां मिलेंगे सरकारी नौकरी के मौके

अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए उन संस्थानों की लिस्ट लेकर आए हैं, जहां आवेदन की प्रक्रिया चल रही हैं। इन संस्थानों में SSC, BPSC और इंडिया पोस्ट शामिल हैं। आइए जानते हैं, कैसे करन

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 30 June 2024 05:17 PM
share Share
Follow Us on

Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी  परीक्षाओं में शामिल होना होता है, जिसमें सफल होने के लिए निरंतर प्रयास, समर्पण और दृढ़ संकल्प की आवश्यकता होती है। अगर आप मेहनत करने से घबराते नहीं हैं, तो यहां हम आपके लिए उन संस्थानं की लिस्ट लेकर आए हैं, जहां आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। आइए डालते हैं एक नजर।

SSC CGL 2024 के 17,727 पर भर्ती

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल 2024) अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर उपलब्ध करा दी गई है। उम्मीदवार 25 जुलाई 2024 तक एसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। नोटिस के अनुसार, भर्ती अभियान में कुल 17,727 पदों को भरा जाएगा। इसके परिणामस्वरूप ग्रुप बी राजपत्रित और गैर-राजपत्रित पदों के साथ-साथ ग्रुप सी स्टाफ पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

SSC MTS 2024 के 8326 पदों पर भर्ती

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवारों को भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in प आवेदन करना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है। इस भर्ती के माध्यम से 8,326 पदों को भरा जाएगा। जिसमें सीबीआईसी और सीबीएन में 4,887 एमटीएस और 3,439 हवलदार पद शामिल हैं। एसएससी एमटीएस 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा पूरी करनी होगी और उनकी उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 100 रुपये है, जबकि एससी, एसटी, पीएच और सभी महिला उम्मीदवारों को आवेदन फीस से  छूट दी गई है।  

इंडिया पोस्ट में भर्ती में 7 पदों पर भर्ती

इंडिया पोस्ट सरकारी नौकरी चाहने वाले उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका लेकर आया है। यदि आपने 10वीं कक्षा पूरी कर ली है और हल्के और भारी मोटर वाहन चलाने में सक्षम हैं, तो यह आपके लिए ये मौका है। इंडिया पोस्ट ने ड्राइवर के 7 पदों की घोषणा की है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई निर्धारित की है। आधिकारिक नोटिफिकेशन  के अनुसार, आवेदकों के लिए अधिकतम आयु 56 वर्ष होनी चाहिए। केवल इन आयु के बीच के उम्मीदवारों पर ही विचार किया जाएगा...और पढ़ें

BPSC में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1339 पदों पर भर्ती

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 1339 पदों पर नियुक्ति करने की घोषणा की है। असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 जुलाई, 2024 है। जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से एमडी/एमएस/डीएनबी की डिग्री ली, वे आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ अनुभव भी जरूरी है। वहीं इस पद के लिए आयु सीमा 45 वर्ष है। इसके अलावा, पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा बढ़ाकर 48 वर्ष कर दी गई है। एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 50 वर्ष है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें