Hindi Newsकरियर न्यूज़sarkari naukri in IBPS Clerk AP TET 2024 IDBI BANK HSSC know how to apply

IBPS क्लर्क से लेकर HSSC तक, इन संस्थानों में चल रही हैं आवेदन की प्रक्रिया

अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए ऐसे संस्थानों की लिस्ट लेकर आए हैं, जहां अभी भी आवेदन चल रहे हैं। बता दें, आप IBPS क्लर्क से लेकर HSSC में निकली भर्तियों पर आवेदन कर सकते हैं।

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 7 July 2024 07:16 PM
share Share

सरकारी नौकरी हासिल करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए उन संस्थानों की लिस्ट लेकर आए हैं, जहां वर्तमान में आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें और उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।

AP TET 2024 भर्ती

आंध्र प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने जुलाई 2024 सत्र के लिए राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (एपी टीईटी) का नोटिफिकेशन जारी किया है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 4 जुलाई से शुरू हो गई और 17 जुलाई तक जारी रहेगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aptet.apcfss.in पर जाकर एपी टीईटी 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं। एपी टीईटी 2024 के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं  न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ पास की है। इसी के साथ एजुकेशन में दो साल का डिप्लोमा, एलिमेंट्री एजुकेशन में दो साल का डिप्लोमा, या एलिमेंट्री एजुकेशन  में चार साल की बैचलर डिग्री हासिल की हो।

6000 से अधिक पदों के लिए आईबीपीएस क्लर्क भर्ती

बैंकिंग कार्मिक संस्थान (आईबीपीएस) ने 2025-26 भर्ती चक्र में 6,128 रिक्तियों के लिए आईबीपीएस क्लर्क 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया है।  संस्थान ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर 2024 के लिए आईबीपीएस क्लर्क की आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 जूलाई है। आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2024 अगस्त में आयोजित की जाएगी, मुख्य परीक्षा अक्टूबर में होगी।

IDBI बैंक में विशेषज्ञ अधिकारी के 31 पदों पर भर्ती

भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) ने हाल ही में 31 विशेषज्ञ अधिकारी पदों के लिए विज्ञापन दिया है। आईडीबीआई बैंक में विशेषज्ञ अधिकारी के पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 जुलाई, 2024 है। इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।  इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 25 से 45 वर्ष तक होनी चाहिए। आईडीबीआई एसओ भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों को जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 1,000 रुपये और एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी  के लिए 200 रुपये का आवेदन फीस जमा करना होगा। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाना होगा।

एचएसएससी भर्ती 15,755 ग्रुप सी के पदों पर निकली भर्ती

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने एचएसएससी सीईटी ग्रुप सी भर्ती 2024 के संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है। हरियाणा सरकार ने अपने भर्ती अभियान के हिस्से के रूप में विभिन्न ग्रुप सी पदों के लिए 15,755 रिक्तियों की घोषणा की है। जिन्होंने एचएसएससी हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट पूरा कर लिया है। वे आवेदन कर सकते हैं। एचएसएससी ग्रुप सी भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 जुलाई है। आवेदन करने का केवल एक दिन बाकी है। फॉर्म भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जा सकते हैं।

आईटीबीपी में 112 हेड कांस्टेबल पदों पर भर्ती

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) हेड कांस्टेबल के पद को भरने के लिए योग्य पुरुष और महिला उम्मीदवारों की तलाश कर रहे है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP का भर्ती के माध्यम से कुल 112 पदों को भरा जाएगा। योग्य उम्मीदवार 7 जुलाई से 5 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। आईटीबीपी के इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एससी, एसटी, ओबीसी और पूर्व सैनिक श्रेणियों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें