Hindi Newsकरियर न्यूज़Sarkari Naukri Engineer Clerk Technician 2610 Posts graduate 12th pass can apply

इंजीनियर, क्लर्क, टेक्नीशियन के 2610 पदों पर निकली भर्ती, 1 अप्रैल से शुरू होंगे आवेदन, ग्रेजुएट,12वीं पास भर सकते हैं फॉर्म

अगर आप अच्छी नौकरी की चाहत रखते हैं, तो आपके लिए हम अच्छा मौका लेकर आए हैं। यहां बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) ने 2610 पदों पर आवेदन मांगे हैं। जानें- कैसे भरना है फॉर्म

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 30 March 2024 07:18 PM
share Share

BSPHCL Recruitment 2024: बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) ने जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर-जीटीओ, कॉरेस्पोंडेंट क्लर्क, स्टोर असिस्टेंट, जूनियर अकाउंट क्लर्क, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और टेक्निशियन ग्रेड III के पदों के लिए भर्ती निकाली है, जो उम्मीदवार लंबे समय  अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए ये अच्छा मौका है। बता दें, इस भर्ती अभियान के माध्यम से 2610 पदों को भरा जाएगा। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वे भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।

जानें- पदों के बारे में

इस भर्ती अभियान के माध्यम से टेक्निशियन ग्रेड III पद के लिए 2000 पद,  जूनियर अकाउंट्स क्लर्क के लिए 300 पद, कॉरस्पॉडेंस क्लर्क के लिए 150 पद, स्टोर असिस्टेंट के लिए 80 पद और जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (JTO) के 40 और असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के लिए 40 पद खाली हैं।

जरूरी तारीखें

इच्छुक उम्मीदवार बीएसपीएचसीएल की आधिकारिक वेबसाइट- www.bsphcl.co.in के माध्यम से आवेदन 1 अप्रैल 2024 से  कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2024 निर्धारित की है।

जानें- शैक्षणिक योग्यता

टेक्निशियन ग्रेड III पद के लिए केवल वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं की परीक्षा पास की हो। इसी के साथ NCVT या SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से इलेक्ट्रिकल ट्रेड में दो साल का आईटीआई सर्टिफिकेट कोर्स होना चाहिए। अन्य पदों के लिए, उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो।

आवेदन फीस

अनरिजर्व्ड ,इकोनॉमिक्स बैकग्राउंड क्लासेस और बैकवर्ड क्लास के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1500 रुपये है, जबकि बिहार अधिवास के एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को इसके लिए 375 रुपये का भुगतान करना होगा।

टेक्निशियन ग्रेड III और जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (JTO) के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है, जबकि सभी पदों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष है। वहीं जूनियर अकाउंट्स क्लर्क, कॉरस्पॉडेंस क्लर्क, स्टोर असिस्टेंट, जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (JTO), असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष है।

कैसे होगा चयन

उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन कंप्यूटर टेस्ट पर आधारित होगा। जिसके बाद असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (JTO) पद को छोड़कर डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन किया जाएगा। वहीं अन्य  पद के लिए उम्मीदवारों का चयन GATE स्कोरकार्ड के आधार पर किया जाएगा।

BSPHCL Recruitment 2024: इन स्टेप्स की मदद से करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bsphcl.co.in पर जाना होगा।

- अब बेसिक जानकारी जैसे फोन नंबर और ईमेल आईडी के साथ खुद को रजिस्डर्ड करें।

- अपनी रजिस्डर्ड आईडी और पासवर्ड के साथ अपने पसंदीदा पद के लिए आवेदन फॉर्म तक पहुंचें।

- अब अपनी जरूरी डिटेल्स के साथ आवेदन फॉर्म को भरना शुरू कर दीजिए।

- मांगी गए साइज में डॉक्यूमेंट्स अपलोड कीजिए।

- अब आवेदन फीस का भुगतान करें।

- अब आवेदन फॉर्म को सबमिट कर लीजिए।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें