आर्ट्स से पढ़ाई करके भी आपको मिल सकती है सरकारी विभाग में ये नौकरियां, यहां देखें कई विकल्प
sarkari naukri arts career optionsआर्ट्स में विषय चुनते समय आपको विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। संस्कृत उन विषयों में है, जो आपको सीमित करियर विकल्प देंगे और कई दूसरे विषय इसकी तुलना में आपको कई
आर्ट्स में विषय चुनते समय आपको विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। संस्कृत उन विषयों में है, जो आपको सीमित करियर विकल्प देंगे और कई दूसरे विषय इसकी तुलना में आपको कई गुना अधिक विकल्प देंगे। हिंदी का क्षेत्र अपेक्षाकृत विशाल है। हिंदी माध्यम से आप प्रतियोगी परीक्षा तो दे ही सकते हैं, इसके अतिरिक्त बैंकों में राजभाषा अधिकारी, सरकारी विभागों में राजभाषा में नियुक्ति, भारतीय दूतावासों में नियुक्ति के अतिरिक्त हिंदी पाठन का करियर भी आपको कई रोजगार अवसर दे सकता है। आर्ट्स के अन्य विषयों में इकोनॉमिक्स, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी, इंग्लिश और पॉलिटिकल साइंस आपको कई करियर विकल्प देंगे। इकोनॉमिक्स आपको व्यापार प्रबंधन, टीचिंग, बैंकिंग, रिसर्च, सिविल सेवा सहित अनेक विकल्प देगा, वहीं पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के माध्यम से आपको मैनेजमेंट, पब्लिक रिलेशन, टीचिंग जैसे कई अन्य विकल्प मिलेंगे। सोशियोलॉजी के रास्ते आप सोशल साइंस में भी भविष्य तलाश पाएंगे, वहीं साइकोलॉजी का विषय आपको क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट के तौर पर स्थापित कर सकेगा।
अंग्रेजी आपके कम्यूनिकेशन को बेहद दुरुस्त करेगी, जो आज सफलता का सबसे बड़ा मापदंड है। साथ ही, पत्रकारिता, टीचिंग और मैनेजमेंट सहित स्नातकों के लिए उपलब्ध होने वाले अनेक विकल्प भी अंग्रेजी विषय आपको देता है। मेरा सुझाव है कि यदि आप संस्कृत को छोड़ कर उपरोक्त दूसरे विषयों पर ध्यान केन्द्रित करें, तो आपको करियर में अपेक्षाकृत ज्यादा फायदा मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।