Hindi Newsकरियर न्यूज़Sarkari naukri alert central railway to sbi bank thousands vacancy post of sarkari naukri to jobs apply this week

Sarkari Naukri Alert: रेलवे से लेकर बैंक तक में हजारों पदों पर निकली सरकारी नौकरी, आज ही करें आवेदन

रेलवे से लेकर बैंक तक हजारों पदों पर सरकारी नौकरी की बंपर भर्ती निकली हुई है। अगर आप भी सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो आज ही इन भर्तियों के लिए आवेदन कीजिए। यह मौका आपके लिए गोल्डन चांस है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 11 Aug 2024 07:17 PM
share Share
Follow Us on

Sarkari Naukri Alert: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए सरकारी नौकरियों की बंपर भर्ती विभिन्न विभागों में निकली हुई है। अगर आप यह गोल्डन चांस खोना नहीं चाहते हैं तो आपको सलाह दी जाती है कि आप आज ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन करें। कहीं ऐसा न हो आप आखिरी तारीख का इंतजार करें और आपके हाथ से यह सुनहरा मौका छूट जाए। 

1.    SBI Recruitment 2024: भारतीय स्टेट बैंक ने 1100 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 24 जुलाई से शुरू हो गई है। इसके बाद आवेदन प्रक्रिया 14 अगस्त, 2024 को समाप्त होगी। रिक्त पदों में डेवलमेंट मैनेजर, रिलेशनशिप मैनेजर, वीआर वेल्थ, इनवेस्टमेंट ऑफिसर व रीजनल हेड जैसे पद शामिल हैं।

2.    HPSC Teacher Vacancy: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने जेबीटी टीचर भर्ती लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के लिए 1456 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती निकाली गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाना होगा। ये भर्ती मेवात काडर के खाली प्राथमिक शिक्षकों के पद को भरने के लिए हैं। ऑनलाइन आवेदन 12 से 21 अगस्त तक किए जा सकेंगे, जबकि 23 अगस्त तक फीस जमा होगी।

3.    RSMSSB CET भर्ती: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) 2024 ग्रेजुएट लेवल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। अभ्यर्थी 7 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत प्लाटून कमांडर, जेलर, हॉस्टल सुपरिटेंडेंट ग्रेड II, जूनियर अकाउंटेंट, पटवारी, जिलेदार, विलेज डेवलेपमेंट ऑफिसर, सुपरवाइजर (मेल एंड फीमेल), तहसील रेवन्यू अकाउंटेंट के पद भरे जाएंगे।

4.    हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन (HPSC) ने 2024 के लिए 2424 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती निकाली है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग में विभिन्न विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती की जाएगी। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अगस्त, 2024  से शुरू होगी। अगर आप भी हरियाणा के उच्च शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहते हैं तो आवेदन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट regn.hpsc.gov.in या फिर hpsc.gov.in पर जाना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 अगस्त है। 

5.    सेंट्रल रेलवे भर्ती (RRC CR): रेलवे भर्ती सेल (RRC) ने सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटसशिप के 2424 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को rrccr.Compartment पर जाना होगा। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 अगस्त, 2024 शाम 5 बजे तक का समय है। आखिरी तारीख नजदीक है इसलिए आज ही आवेदन करें। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें