Hindi Newsकरियर न्यूज़Sarkari Naukri: 3500 posts of Jail Department will be recruited soon CM Yogi Adityanath gave orders

Sarkari Naukri: जेल विभाग के 3500 पदों पर जल्द होगी भर्ती, CM योगी आदित्यनाथ ने दिए आदेश

Jobs in Uttar Pradesh : योगी सरकार कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग में खाली पदों को भरने की तैयारी कर रही है। इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग और गृह

Alakha Ram Singh विशेष संवाददाता, लखनऊFri, 7 April 2023 09:49 PM
share Share
Follow Us on

Jobs in Uttar Pradesh : योगी सरकार कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग में खाली पदों को भरने की तैयारी कर रही है। इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग और गृह विभाग की उच्चस्तरीय बैठक में भर्ती का खाका तैयार करने के आदेश दिए हैं। ऐसे में जल्द ही इन पदों को भरने के लिए शासनादेश जारी किया जा सकता है। वर्तमान में कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग में कुल 3500 से अधिक पद खाली हैं। यह पद समूह ‘क’ से लेकर ‘घ’ तक के हैं।

शासन स्तर पर तैयार हो रहा रिक्त पदों का खाका
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक उच्च स्तरीय बैठक में गृह विभाग के साथ कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग की समीक्षा बैठक की। इस दौरान विभाग के अधिकारियों ने उन्हें जानकारी दी कि वर्तमान में विभाग में कुल 3504 पद खाली हैं। उन्होंने बताया कि विभाग में समूह ‘क’ के 156 पद स्वीकृत हैं, जिसमें से 107 पद रिक्त हैं। इसी तरह समूह ‘ख’ के 738 पद स्वीकृत हैं, जिसमें 326 पद खाली हैं। वहीं समूह ‘ग’ और ‘घ’ में क्रमश: 10543 और 682 पद स्वीकृत हैं, जिसमें से क्रमश: 2808 और 263 पद खाली हैं। ऐसे में कुल 12119 स्वीकृत पद के सापेक्ष वर्तमान में 8769 पद पर कर्मी तैनात हैं, जबकि शेष पद खाली हैं। इसी तरह जेल वार्डर के 7815 पदों के सापेक्ष 2068 पद खाली हैं, जिसके लिए विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को पत्र लिखा गया है। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया मई में शुरू हो सकती है।

चिकित्साधिकारी और फार्मासिस्ट के रिक्त पदों पर भी होगी तैनाती
चिकित्साधिकारी के 153 पदों के सापेक्ष 36 पद खाली हैं। इन पदों पर तैनाती चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जाती है। ऐसे में विभाग ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र भेज दिया है। इसके साथ ही फार्मासिस्ट के 149 पदों के सापेक्ष 89 पद खाली हैं, जिसके लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को पत्र के जरिये अवगत करा दिया गया है। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि रिक्त पदों की वजह से कारागारों को सुचारू रूप से चलाने में समस्या आ रही है। साथ ही जेल मैनुअल के अनुसार बंदियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने में परेशानी हो रही है। इस पर मुख्यमंत्री ने शासन को विभाग में खाली पदों का खाका तैयार कर नियमानुसार रिक्त पदों को भरने के लिए शासनादेश जारी करने के निर्देश दिए थे, जिस पर शासन स्तर पर कार्रवाई चल रही है। जानकारों की मानें तो जल्द ही इन रिक्त पदों को लेकर भर्ती का शासनादेश जारी किया जा सकता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें