Hindi Newsकरियर न्यूज़Sarkari Naukri 2024 in UPSC NCERT KERALA TET NABARD know about last date

NCERT से लेकर UPSC मेडिकल ऑफिसर तक, यहां निकली सरकारी नौकरी, करें आवेदन

Sarkari Naukri 2024: अगर आप सरकारी नौकरी चाहते हैं, तो हम आपके लिए शानदार मौका लेकर आए हैं। यहां कई पदों पर सरकारी नौकरी निकली है। आइए जानते हैं कैसे करना है आवेदन और क्या है आखिरी तारीख

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीSun, 21 April 2024 06:30 PM
share Share

Sarkari Naukri 2024: ज्यादातर युवा सरकारी नौकरी चाहते हैं, ताकि जॉब सिक्योरिटी के साथ- साथ अच्छा सैलकी पैकेज भी मिले। आए दिन कई संस्थानें सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन आमंत्रित करती है। अगर आप भी सरकारी नौकरी चाहते हैं, तो यहां हम आपके लिए ऐसे संस्थानों की लिस्ट लेकर आए हैं, जहां पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। आइए जानते हैं, आवेदन करने की आखिरी तारीख के बारे में।

केरल TET

केरल परीक्षा भवन ने केरल शिक्षक पात्रता परीक्षा (KTET) 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार KTET 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ktet.kerala.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 26 अप्रैल निर्धारित की गई है। यानी अभी भी आवेदन करने का समय बाकी है। परीक्षा का आयोजन 22 और 23 जून को दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी, इसके बाद दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगी।

NCERT में भर्ती

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने परिषद में भर्ती के लिए कई पदों पर आवेदन मांगे हैं। विज्ञान और गणित शिक्षा विभाग (DESM) के एक बयान के अनुसार, सिस्टम एनालिस्ट और जूनियर प्रोजेक्ट फेलो के पदों पर भर्ती की जाएगी। नोटिफिकेशन के मुताबिक, वॉक-इन इंटरव्यू 25 अप्रैल को बोर्ड रूम, फर्स्ट फ्लोर, डीईएसएम, जानकी अम्मल खंड, एनसीईआरटी, श्री अरबिंदो मार्ग, नई दिल्ली में होगा। इंटरव्यू र सुबह 9 बजे से 11 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

UPSC में भर्ती

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने  मेडिकल ऑफिसर समेत अन्य पदों के लिए भर्ती निकाली है। जिनपर अभी भी आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर 2 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से 109  पदों को भरा जाएगा।

NABARD-BIRD में भर्ती

बैंकर्स इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट (BIRD) लखनऊ दो साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर सेंटर फॉर रिसर्च ऑन फाइनेंशियल इंक्लूजन एंड माइक्रोफाइनेंस (CRFIM) में रिसर्च ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nabard.org पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2024 है।

CMPFO में भर्ती

अगर आप कोयला खदान भविष्य निधि संगठन (CMPFO) के साथ काम करना चाहते हैं उनके पास ये शानदार मौका है। दरअसल CMPFO कुल 61 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके माध्यम से संस्थान में असिस्टेंट कमीश्नर (आईटी), असिस्टेंट कमीश्नर, असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल), सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर, फाइनेंस अधिकारी, एडिशनल कमीश्नर, फाइनेंशियल एडवाइजर,रीजनल कमीश्नर- I, फाइनेंस ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए सीएमपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट cmpfo.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म  भरकर और इसे आयुक्त, कोयला खान भविष्य निधि संगठन, पुलिस लाइन, धनबाद, झारखंड, पिन 826001 पर भेजकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 अप्रैल है।

 

 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें