UPSC से लेकर SSC CHSL तक, इस हफ्ते इन पदों पर कर सकते हैं आवेदन
अगर आप ग्रेजुएट हैं और सरकारी नौकरी की चाहत रखते हैं, यहां हम आपके लिए शानदार मौका लेकर आए हैं। आइए जानते हैं इस हफ्ते किन- किन सराकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहां पढ़ें डिटेल्स।
Sarkari Naukri 2024: अच्छी सैलरी के अलावा सरकारी नौकरियों में पेंशन और जॉब सिक्योरिटी समेत कई फायदे हैं। अगर आप भी सरकारी नौकरी चाहते हैं, तो यहां हम आपके लिए उन संस्थानों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो सरकारी नौकरी के लिए आवेदन मांग रहे हैं। आइए जानते हैं।
UPSC IES और ISS 2024 भर्ती
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने यूपीएससी आईईएस और आईएसएस 2024 परीक्षाओं के लिए आधिकारिक भर्ती का नोटिस जारी किया है।उम्मीदवार यूपीएससी आईईएस और आईएसएस 2024 परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in या upsc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल शाम 6 बजे तक है। शेड्यूल के मुताबिक, यूपीएससी आईईएस और आईएसएस परीक्षाएं 21 जून को देश भर के कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी।
UPSC CMS भर्ती
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कंबाइंड मेडिकल सर्विस (CMS) 2024 परीक्षा के लिए आवेदन विंडो खोल दी है। आवेदक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से 827 पदों को भरा जाएगा। सीएमएस आवेदन फॉर्म 2024 जमा करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल है।
SSC CHSL 2024 भर्ती
एसएससी संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा (CHSL) 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया हाल ही में शुरू हुई है। उम्मीदवार एसएससी सीएचएसएल 2024 परीक्षा के लिए अपने आवेदन ssc.nic.in पर 9 मई रात 11 बजे तक जमा कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से 3,712 पदों को भरा जाएगा।
RITES में निकली भर्ती
रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिकल सर्विस (RITES) ने कई डिवीजनों में इंजीनियरों, डिजाइन स्पेशलिस्ट के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट www.rites.com पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 16 अप्रैल है।
RPF ने निकाली भर्ती
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) और रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स (RPSF) में सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के 4,660 पदों के लिए भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन कल से शुरू हो जाएंगे। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 14 मई है। फॉर्म भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in पर जाना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।