देहरादून कैंटोनमेंट बोर्ड में टीचर, जूनियर असिस्टेंट, स्टोर कीपर समेत कई पदों पर भर्ती
Government Jobs : देहरादून कैंट छावनी में तीस पदों पर सीधी भर्ती निकली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। कैंट बोर्ड के सीईओ अभिनव सिंह ने बताया, 13 श्रेणी के 30 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।
देहरादून (गढ़ी) कैंट छावनी में तीस पदों पर सीधी भर्ती निकली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। कैंट बोर्ड के सीईओ अभिनव सिंह ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया, 13 श्रेणी के 30 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इनमें स्वच्छता निरीक्षक के दो, सहायक अध्यापक के 14 पद, सहायक अध्यापक (अंग्रेजी, विज्ञान और सामान्य एलटी ग्रेड) के एक एक पद, प्रवक्ता हिन्दी और अर्थशास्त्रत्त् के एक-एक पद, जूनियर असिस्टेंट के तीन, मोटर पंप अटेंडेंट के दो, लाइनमैन, इलेक्ट्रिशियन, भंडार पाल और लौहार के एक-एक पद हैं।
आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 14 फरवरी तक चलेगी। सामान्य श्रेणी-ओबीसी के लिए हजार रुपये और एससी-एसटी के लिए 500 रुपये फीस रखी गई है। इसके लिए www.mponline.gov.in, iforms. mponline.gov.in और dehradun.cantt.gov.in पर आवेदन कर सकेंगे।
योग्यता
प्राइमरी असिस्टेंट टीचर
किसी भी विषय में बैचलर डिग्री। सीटीईटी प्राइमरी लेवल या स्टेट लेवल टीईटी। डीएलएड या बीएड।
35400-112400 (लेवल-6)
जूनियर असिस्टेंट
12वीं पास व टाइपिंग का ज्ञान।
स्टोर कीपर
12वीं पास व कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान।
लंढौर कैंट में तीन पदों पर भर्ती मसूरी के लंढौर छावनी बोर्ड में भी तीन पदों पर भर्ती निकली है। आवेदन लंढौर छावनी की साइट या www.mponline.gov.in पर किए जा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।