Hindi Newsकरियर न्यूज़sarkari naukri 12th pass jobs in Chhattisgarh Forest Guard for 1484 Posts

12वीं पास करें फॉरेस्ट गार्ड के 1,484 पदों पर आवेदन, दोबारा शुरू हुई भर्ती

Forest Guard Posts: फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर आवेदन करने के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट फॉरेस्ट डिपार्टमेंट दूसरा मौका दे रहा है। जिन्होंने 12वीं पास की है, वे इस पद पर आवेदन कर सकते हैं। जानें भर्ती से जुड़ी

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 14 June 2024 07:14 PM
share Share

Chhattisgarh Forest Guard Posts: अगर आप फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है। बता दें, छत्तीसगढ़ स्टेट फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर आवेदन की प्रक्रिया को फिर से शुरू कर दिया है। साल 2023 में फॉरेस्ट गार्ड के 1,484 पदों पर डायरेक्ट भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे, लेकिन भर्ती नहीं हो सकी थी। अब डिपार्टमेंट ने उम्मीदवारों को फिर से ऑनलाइन आवेदन करने का एक और मौका दिया है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती से जुड़ी पूरी प्रकिया पढ़ लें, उसके बाद ही आगे  प्रकिया शुरू करें।

छत्तीसगढ़ स्टेट फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिन उम्मीदवारों ने 1,484 पदों के लिए आवेदन नहीं किया था या  एलिजिबल नहीं हैं, वे अब डिपार्टमेंट की वेबसाइट www.cgfirst.com पर जाकर दोबारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें, योग्य उम्मीदवारों को दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 जुलाई 2024 रात 11:59 बजे तक है।

जानें- शैक्षणिक योग्यता

फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से हायर सेकेंडरी परीक्षा (12वीं) पास की होनी चाहिए। साथ ही केवल छत्तीसगढ़ स्टेट के मूल आवेदक ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उम्र सीमा

छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट गार्ड के पद पर आवेदन के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल से कम और अधिकतम उम्र 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

जानें- फिजिकल मेजरमेंट के बारे में

फॉरेस्ट गार्ड पद के लिए मिनिमम फिजिकल रिक्वायरमेंट के अनुसार, ST कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों की ऊंचाई 152 सेमी होनी चाहिए। अन्य कैटेगरी के लिए ऊंचाई 163 सेमी निर्धारित की गई है। ST कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई 145 सेमी होनी चाहिए। अन्य कैटेगरी के लिए ऊंचाई 150 सेमी तय की गई है।

जानें- कैसे होगा चयन

उम्मीदवारों की ओर से जमा किए गए आवेदन डॉक्यूमेंट को चेक करने के बाद और फिजिकल रिक्वायरमेंट को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

बता दें, फिजिकल एप्टीट्यूड टेस्ट कुल 100 अंक की होगी। जिसमें उम्मीदवारों को सफल होने के लिए कम कम 60 अंक प्राप्त करने होंगे। 200 मीटर दौड़ के लिए 25 अंक, 800 मीटर दौड़ के लिए 25 अंक, लंबी कूद के लिए 25 अंक और गोला फेंक के लिए 25 अंक तय किए गए हैं।

जानें- लिखित परीक्षा के बारे में

फिजिकल एप्टीट्यूड टेस्ट के परिणाम के आधार पर, एक मेरिट रैंकिंग लिस्ट तैयार की जाएगी जिसमें लिस्ट में रिक्तियों की संख्या के अधिकतम 15 गुना उम्मीदवारों को ही लिखित परीक्षा में प्रवेश दिया जाएगा।

लिखित परीक्षा के पैटर्न की बात करें, तो ये ऑब्जेक्टिव टाइप की कुल 100 अंकों की होगी। जिसमें जनरल नॉलेज, इंटेलिजेंस, एनालिटिकल एबिलिटी एंड अर्थमेटिक पर प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा का समय 2 घंटे का होगा।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें