Hindi Newsकरियर न्यूज़Sarkari naukari: RSMSSB Recruitment 2023: Recruitment for Rajasthan ANM staff nurse on sso rajasthan gov in

RSMSSB Recruitment 2023: राजस्थान ANM और स्टाफ नर्स समेत कई पदों पर भर्ती, 10 जुलाई से आवेदन

RSMSSB Recruitment 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान एएनएम और जीएनएम समेत स्टाफ नर्स समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। कुल 3000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए ह

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 7 July 2023 04:16 PM
share Share

RSMSSB Recruitment 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान एएनएम और जीएनएम, स्टाफ नर्स समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। कुल 3000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आरएसएमएसएसबी की इस वैकेंसी में ऑक्जिलेरी नर्स एंड मिडवाइफ और जनरल नर्स एंड मिडवाइफ के पदों पर भर्ती की जाएगी। आपको बता दें कि ऑक्जिलेरी नर्स एंड मिडवाइफ के कुल 2058 पदों पर और जनरल नर्स एंड मिडवाइफ के लिए 1588 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन तीन दिन बाद दस जुलाई से शुरू होंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आखिरी तारीख का इंतजार न करें और जल्द से जल्द इच्छुक अभ्यर्थी कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट एसएसओ की वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन करें। आपको बता दें कि कुल 3646 पदों पर भर्ती  की जाएगी और 10 जुलाई से इन पदों के लिए आवेदन शुरू हुएहैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 अगस्त 2023 है। 

आवेदन शुल्कः इस भर्ती के लिए जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन शुल्क और एससी, एसटी ईडब्ल्यूएस, उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा। इस भर्ती के लिए उम्र सीमा 21- 40 साल है। 1 जनवरी 2024 से आयु का निर्धारण किया जाएगा। नियमों के तहत आयुसीमा में छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा, लिखित परीक्षा की तारीख बाद में निर्धारित की जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर दिए गए नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लें।

इस तरह करें आवेदन

आवेदन करने के लिए सबसे पहले नोटिफिकेशन में सभी नियम, योग्यता और शर्तें अच्छे से पढ़ लें और फिर आवेदन के लिए इस लिंक पर जाएं https://sso.rajasthan.gov.in/signin

यहां अपने लॉग इन क्रिडेंशियल से लॉग इन करें और फिर आवेदन फॉर्म को अच्छे से भरें।

इसके बाद अपने बताए गए डॉक्यूमेंटस अपलोड करें और आवेदन फॉर्म के साथ फीस का भगुतान करें।

इसके बाद आवेदन को एक बार फिर अच्छे से पढ़कर सब्मिट कर दें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें।


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें