Hindi Newsकरियर न्यूज़Sarkari Naukari HPPSC Jobs: job opportunity for graduate pass apply for 20 posts

HPPSC Jobs: ग्रेजुएट्स के लिए नौकरी का मौका, 20 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एचपीएसएससी) ने विभिन्न श्रेणी के कुल 20 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें एग्जिक्यूटिव ऑफिसर, सेक्रेटरी और मैनेजर जनरल के पद शामिल हैं। इन पदों को अलग-अलग...

Anuradha Pandey हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 28 Feb 2020 01:26 PM
share Share
Follow Us on

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एचपीएसएससी) ने विभिन्न श्रेणी के कुल 20 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें एग्जिक्यूटिव ऑफिसर, सेक्रेटरी और मैनेजर जनरल के पद शामिल हैं। इन पदों को अलग-अलग विभागों में भरा जाएगा। इन पदों को भरने के लिए आयोग ने योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 मार्च 2020 है। आरक्षण से जुड़े सभी तरह के लाभ केवल हिमाचल प्रदेश के मूल निवासियों को मिलेंगे। अन्य राज्यों के सभी श्रेणी के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आएंगे और इसी श्रेणी में आवेदन करने के योग्य होंगे। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं:

विभाग का नाम : डिपार्टमेंट ऑफ अर्बन डेवलपमेंट (हिमाचल प्रदेश)
एग्जिक्यूटिव ऑफिसर, पद : 10 (अनारक्षित-06)
वेतनमान : 10,300 से 34,800 रुपये। ग्रेड-पे 4800 रुपये।
सेक्रेटरी, पद : 09 (अनारक्षित-06)
वेतनमान : 10,300 से 34,800 रुपये। ग्रेड-पे 4600 रुपये।
योग्यता (उपरोक्त दो पद) :  मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 45 वर्ष।

विभाग का नाम : डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रीज (हिमाचल प्रदेश)
मैनेजर (जनरल), पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : एचआर में एमबीए अथवा एमए के साथ पर्सनल मैनेजमेंट एंड इंडस्ट्रियल रिजेशंस में डिप्लोमा और संबंधित कार्यक्षेत्र में पांच वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 45 वर्ष।
वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड-पे 6600 रुपये।  

आवेदन शुल्कः
- सामान्य और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये।
- हिमाचल प्रदेश के एससी/एसटी/ओबीसी और अन्य आरक्षित वर्गों के लिए 100 रुपये।
- हिमाचल प्रदेश की महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
- शुल्क का भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के जरिए ई-पेमेंट गेटवे के माध्यम से किया जा सकता है।

चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया :
- उम्मीदवार वेबसाइट (www.hppsc.hp.gov.in/hppsc) पर लॉगइन करें। होमपेज खुलने पर नोटिफिकेशन सेक्शन में जाएं। अब इसके तहत दिए गए एडवर्टाइजमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर एक और वेबपेज खुलेगा।
- नए पेज पर Advertisement No. 2/2020 लिंक नजर आएगा। इस लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुलेगा।
- इस विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें। इसके बाद विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।
- ध्यान रहे ऑनलाइन आवेदन करते समय फोटाग्राफ, हस्ताक्षर और अन्य मांगे गए दस्तावेजों की स्कैन कॉपी निर्धारित साइज के अनुरूप ही अपलोड करें।
- इसके साथ ही भरे हुए आवेदन को सब्मिट करने से पहले उसमें दर्ज की गई जानकारियों को एक बार जांच लें और यदि इनमें कोई बदलाव करना है तो कर लें।
- एक बार सब्मिट होने के बाद आवेदन पत्र में कोई भी बदलाव नहीं किया जा सकेगा। अंत में ऑनलाइन सब्मिट आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
 
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 04 मार्च 2020

अधिक जानकारी यहां
वेबसाइट www.hpsssb.hp.gov.in/hppsc

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें