Hindi Newsकरियर न्यूज़Salaries and allowances of non-executive employees of Coal India increased by 25 percent

कोल इंडिया के गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के वेतन -भत्तों में 25 फीसदी बढ़ोतरी

सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने सोमवार को कहा कि उसने अपने 2.38 लाख गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के साथ वेतन संशोधन समझौता किया है। कोल इंडिया ने शेयर बाजार को बताया कि इस समझौते के त

Alakha Ram Singh भाषा, नई दिल्लीMon, 22 May 2023 07:30 PM
share Share
Follow Us on

सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने सोमवार को कहा कि उसने अपने 2.38 लाख गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के साथ वेतन संशोधन समझौता किया है। कोल इंडिया ने शेयर बाजार को बताया कि इस समझौते के तहत एक जुलाई 2021 से परिलब्धियों (मूल, वैरिएबल महंगाई भत्ता, विशेष कार्य भत्ता और उपस्थिति बोनस) पर 19 प्रतिशत न्यूनतम गारंटी लाभ और भत्ते में 25 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। कंपनी ने कहा, ''कोयला उद्योग के लिए संयुक्त समिति (जेबीसीसीआई)-11 ने पांच वर्षों के लिए राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता को मंजूरी दी। समिति में सीआईएल प्रबंधन, सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल), पांच केंद्रीय मजदूर संगठनों (बीएमएस, एचएमएस, एआईटीयूसी, सीटू और इंडियन नेशनल माइन वर्कर्स फेडरेशन (आईएनएमएफ) के प्रतिनिधि शामिल हैं।'' वेतन समझौता एक जुलाई 2021 से प्रभावी माना जाएगा। इस समझौते से सीआईएल और एससीसीएल के लगभग 2.81 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें