Hindi Newsकरियर न्यूज़Sainik School and Navodaya Vidyalaya admission dates announced see the new date

सैनिक स्कूल और नवोदय विद्यालय में प्रवेश की तिथियां घोषित, देखिए नई डेट

कोरोना संक्रमण के कारण भले पिछले दो साल आवासीय विद्यालय में नामांकन देरी हुई हो, लेकिन वर्ष 2023 में आवासीय विद्यालय में नामांकन प्रक्रिया समय से होगी। तमाम आवासीय विद्यालयों में नामांकन प्रक्रिया शुर

Alakha Ram Singh वरीय संवाददाता, पटनाFri, 14 Oct 2022 07:24 PM
share Share

कोरोना संक्रमण के कारण भले पिछले दो साल आवासीय विद्यालय में नामांकन देरी हुई हो, लेकिन वर्ष 2023 में आवासीय विद्यालय में नामांकन प्रक्रिया समय से होगी। तमाम आवासीय विद्यालयों में नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा छठीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी कर दी है। इच्छुक विद्यार्थी 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सैनिक स्कूल में कक्षा छठीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू होगा। इसके लिए अक्टूबर अंतिम सप्ताह में तिथि जारी की जाएगी।

सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा ली जाती है। परीक्षा जनवरी 2023 में होगी। छठीं कक्षा में प्रवेश के लिए गणित, इंटेलिजेंस, भाषा, सामान्य ज्ञान की परीक्षा ली जाती है। कुल तीन सौ अंकों की परीक्षा होती है। वहीं नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए कुल चार सौ अंकों की परीक्षा होगी। देश भर में 33 शहरों में सैनिक स्कूल है। इसमें बिहार में नालंदा और गोपालगंज में एक-एक सैनिक स्कूल हैं। नवोदय विद्यालय समिति द्वारा प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा ली जाएगी। इसमें मेंटल एब्लिटी टेस्ट, गणित, भाषा की परीक्षा होगी।

सिमुलतला आवासीय विद्यालय की प्रारंभिक परीक्षा 20 अक्टूबर को
बिहार बोर्ड द्वारा सिमुलतला आवासीय विद्यालय में कक्षा छठीं में प्रवेश समय पर हो, इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा की तिथि जारी कर दी गयी है। परीक्षा 20 अक्टूबर को ली जाएगी। मुख्य परीक्षा दिसंबर तक होगी। हर साल 120 छात्र-छात्राओं का नामांकन सिमुलतला आवासीय विद्यालय में छठीं कक्षा में होता है। इसमें 60 छात्र और 60 छात्राएं शामिल होती हैं।

राष्ट्र्रीय मिलिट्री स्कूल के लिए 15 अक्टूबर तक आवेदन
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में वर्ष 2023 के लिए छठीं कक्षा में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 अक्टूबर तक होगा। इस स्कूल में केवल छात्रों का नामांकन होता है। ऑनलाइन आवेदन के बाद जनवरी के पहले सप्ताह में लिखित परीक्षा होगी और फरवरी में नामांकन प्रक्रिया होगी। देश भर में पांच जगह अजमेर, बंगलुरु, धौलपुर, चैल और बेलगाम में स्कूल हैं।

रामकृष्ण मिशन में 31 अक्टूबर तक आवेदन
रामकृष्ण मिशन देवघर के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 अक्टूबर तक होगा। इसकी लिखित परीक्षा 18 दिसंबर को ली जाएगी। छठीं कक्षा में होने वाले इस प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन प्रॉस्पेक्शन भी जारी कर दी गयी है। लिखित परीक्षा सौ अंकों की होगी। इसमें गणित, विज्ञान, अंग्रेजी से प्रश्न रहेगा।

पांच से दस फीसदी छात्र लेते हैं नामांकन
आवासीय विद्यालय में नामांकन पिछले कई सालों में बढ़ा है। बिहार की बात करें तो हर साल पांच से दस फीसदी बच्चे कक्षा छठीं और नौवीं में नामांकन लेते हैं। इसमें नवोदय विद्यालय में नामांकन लेने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है। अपने ही जिला में रह कर पढ़ने का मौका छात्रों को मिलता है। वहीं सैनिक स्कूल में छात्राओं का नामांकन शुरू होने से बिहार की छात्राएं भी आवेदन करती हैं। सिमुलतला आवासीय विद्यालय की बात करें तो 120 छात्र हर साल छठीं कक्षा में नामांकन लेते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें