AISSEE 2024: सैनिक स्कूल एंट्रेंस परीक्षा का परिणाम इन तीन वेबसाइट्स पर कर सकेंगे चेक
सैनिक स्कूल में कक्षा 6 और कक्षा 9 दाखिले के लिए आयोजित ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन (AISSEE) का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जारी किए जा
Sainik School AISSEE Result 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कक्षा 9 और कक्षा 6 में दाखिले के लिए ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन (AISSEE) का आयोजन किया गया था। जिसके बाद छात्र और उनके अभिभावक परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अभी तक परिणाम की तारीख जारी नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है परिणाम जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जारी किए जाएंगे।
AISSEE 2024 परीक्षा 28 जनवरी, 2024 को देश भर के कई केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें कक्षा 6 के लिए सेशन दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक और कक्षा 9 के लिए दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी। वहीं रिजल्ट को लेकर NTA ने सूचित किया गया था कि परीक्षा के छह सप्ताह के भीतर जारी किया जा सकता है।
आपको बता दें, सैनिक स्कूल एंट्रेंस परीक्षा के लिए 25 फरवरी, 2024 को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी। जिसके बाद उन्हें 27 फरवरी, 2024 तक ऑब्जेक्शन दर्ज करने की अनुमति दी गई थी। अब दर्ज किए गए ऑब्जेक्शन की समीक्षा की जाएगी। जिसके आधार पर मार्क्स और रिजल्ट तैयार किए जाएंगे और फाइनल आंसर की भी जारी की जाएगी।
छात्रों को सैनिक स्कूल में दाखिला AISSEE 2024 की मेरिट लिस्ट और प्राप्त रैंक के अनुसार ई-काउंसलिंग के आधार पर किया जाएगा। रिजल्ट के बाद ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन भी किया जाएगा।
Sainik School AISSEE Result 2024: रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक ( ये लिंक रिजल्ट जारी होने के बाद एक्टिव हो जाएगा)
इन तीन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे परिणाम
- aissee.nta.nic.in
- exams.nta.ac.in
- nta.ac.in
AISSEE 2024 Result: इन स्टेप्स को माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे रिजल्ट
-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाना होगा।
-अब होम पेज पर "All India Sainik Schools Entrance Examination (AISSEE) Result class 6 and class 9 – 2024" लिंक पर क्लिक करना होगा। (लिंक रिजल्ट जारी होने के बाद एक्टिव किया जाएगा)
-जिस कक्षा का रिजल्ट देखना चाहते हैं,वहां क्लिक करें।
-रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा। इसे डाउनलोड कर लीजिए। अभिभावक चाहतें तो रिजल्ट का प्रिंटआउट ले सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।