Hindi Newsकरियर न्यूज़Rumors of forgery in csbc constable recruitment in central selection board denied

CSBC सिपाही बहाली में धांधली की अफवाह, चयन पर्षद ने नकारा

CSBC Constable Recruitment : सिपाही बहाली के लिखित परीक्षा का परिणाम आने के बाद सोशल मीडिया पर चल रही धांधली की बातों को केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने खारिज कर दिया है। पर्षद के मुताबिक,...

Alakha Ram Singh हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाFri, 12 June 2020 07:58 AM
share Share
Follow Us on

CSBC Constable Recruitment : सिपाही बहाली के लिखित परीक्षा का परिणाम आने के बाद सोशल मीडिया पर चल रही धांधली की बातों को केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने खारिज कर दिया है। पर्षद के मुताबिक, छेड़छाड़ कर बनाई गई ओएमआर शीट को दिखा धांधली की अफवाह फैलाई जा रही है।

 

चयन पर्षद के मुताबिक, परीक्षा में शामिल एक अभ्यर्थी की ओएमआर शीट को छेड़छाड़ कर वायरल किया गया है। उसी आधार पर धांधली की अफवाह फैलाई जा रही है। पर्षद ने जांच में पाया गया कि यह पूरी तरह तथ्यहीन है। निहित स्वार्थी तत्व गलत प्रचार कर अभ्यर्थियों के बीच असंतोष फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।

 

पर्षद के मुताबिक ओएमआर शीट अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी का है जिसने परीक्षा में 80 से अधिक अंक प्राप्त किया है। पर्षद का कहना है कि परीक्षाफल में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। स्वार्थी तत्वों द्वारा जान बूझकर दुष्प्रचार किया जा रहा है। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि इन अफवाहों पर ध्यान ना दें। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें