Hindi Newsकरियर न्यूज़ru result 2019: Uniraj Result 2019 Rajasthan University BA Part I and II result to be declared today

result.uniraj.ac.in , Rajasthan University BA Result 2019: BA पार्ट I और II का रिजल्ट घोषित

Rajasthan University BA Part I and II result - राजस्थान यूनिवर्सिटी का बीए प्रथम व द्वितीय वर्ष का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। लेकिन यूनिवर्सिटी रिजल्ट की वेबसाइट न खुल पाने की वजह से परीक्षार्थी...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीThu, 27 June 2019 07:58 AM
share Share
Follow Us on

Rajasthan University BA Part I and II result - राजस्थान यूनिवर्सिटी का बीए प्रथम व द्वितीय वर्ष का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। लेकिन यूनिवर्सिटी रिजल्ट की वेबसाइट न खुल पाने की वजह से परीक्षार्थी रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं। वेबसाइट पर BA Part I और BA Part II रिजल्ट के लिंक दिखने लगे हैं लेकिन उसके खुलने में दिक्कतें आ रही हैं। हो सकता है कि ये तकनीकी समस्या बुधवार को हल हो जाए।

rajasthan university ba part i and ii result

बीबीए का रिजल्ट भी आरयू की वेबसाइट पर अपलोड हो जाएगा। अब बीए प्रथम व द्वितीय वर्ष का रिजल्ट भी छात्र वेबसाइट पर देख सकते हैं। बीए तृतीय वर्ष का रिजल्ट पहले जारी हो गया था। 

Uniraj Result 2019 Rajasthan University BA Part I and II result - यूं करें चेक

- result.uniraj.ac.in पर जाएं।
- Rajasthan University BA Part I and II result के लिंक पर क्लिक करें। 
- अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें। आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।

राजस्थान यूनिवर्सिटी, जयपुर एक स्टेट यूनिवर्सिटी है जो कि यूनिवर्सिटी ऑफ राजपूताना नाम से 1947 में स्थापित की गई थी। ये यूनिवर्सिटी साइंस, सोशोलॉजी, इंजीनियरिंग, आर्ट्स से जुड़े कई कोर्स संचालित करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें