राजस्थान यूनिवर्सिटी : 2 घंटे का हो सकता है पेपर, 60 फीसदी प्रश्न हल करने का ऑप्शन देने का सुझाव
राजस्थान उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को परीक्षा को लेकर सुझाव भेजे हैं। इसमें पिछले साल की तरह ही कोरोना के चलते यूजी-पीजी की परीक्षाएं 3 के बजाय 2 घंटे की परीक्षा रखना का...
राजस्थान उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को परीक्षा को लेकर सुझाव भेजे हैं। इसमें पिछले साल की तरह ही कोरोना के चलते यूजी-पीजी की परीक्षाएं 3 के बजाय 2 घंटे की परीक्षा रखना का सुझाव दिया गया है। सुझावों में कहा गया है कि पेपर में आनुपातिक रूप से 60 फीसदी प्रश्न हल करने का ऑप्शन दिया जा सकता है। विभाग ने कहा है कि यूनिट की बाध्यता को हटाकर छात्रों को आंतरिक विकल्प दिया जाना चाहिए।
प्रायोगिक परीक्षाएं, नॉन कॉलेजिएट एवं डिप्लोमा की परीक्षाएं 15 अप्रैल से, रेगूलर स्टूडेंट्स की परीक्षाएं 15 मई से शुरू की जा सकती है। फाइनल ईयर की परीक्षाएं इससे पहले हों। फाइनल का रिजल्ट भी 31 जुलाई तक जारी हो जाए। सेमेस्टर की परीक्षाओं का निर्णय यूनिवर्सिटी अपने स्तर पर कर सकती है।
इसके अलावा राजस्थान यूनिवर्सिटी ने पोस्ट ग्रेजुएशन थर्ड सेमेस्टर के परीक्षा कार्यक्रम में भी बदलाव किया है। पहले परीक्षाएं 10 मार्च से शुरू होनी थी। वह 20 मार्च से शुरू होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।