Hindi Newsकरियर न्यूज़rsosapps rajasthan RSOS 10th and 12th results 2023: Rajasthan Open 10th12th results latest updates

RSOS 10th and 12th results 2023: राजस्थान स्टेट ओपन 10वीं 12वीं रिजल्ट Direct Link, टॉपर्स को मिलेगा इतना कैश प्राइज

 rsosapps rajasthan RSOS result: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे आज जारी किए जाएंगे। नतीजे दोपहर 2.30 बजे जारी किए जाएंगे। एजुकेशन मिनिस्ट बीडी कल्ला नतीजों की घोषणा करेंग

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 Aug 2023 05:45 PM
share Share
Follow Us on

 rsosapps rajasthan RSOS result: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट education.rajasthan.gov.in या rsosapps.rajasthan.gov.in/rsos पर जाकर देख सकते हैं। एजुकेशन मिनिस्टर बीडी कल्ला ने राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा की। शिक्षा मंत्री  बीडी कल्ला ने रिजल्ट की घोषणा के समय कहा राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल में असफल की अवधारणा नहीं है। या तो परीक्षार्थी सफल होता है या आंशिक सफल। फेल कोई नहीं होता। जो असफल हुए हैं उन्हें अगली परीक्षा में फिर से मौका दिया जाएगा। जो परीक्षार्थी सफल नहीं हो सके हैं उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं। 

आपको बता दें कि 56,533 10वीं में 12वीं में 66266 स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा दी थी। पिछले साल के नतीजों की बात करें तो पिछले साल राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की 10वीं की परीक्षा में 66.26 फीसदी और 12वीं में 49.26 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। टॉप आने वाले स्टूडेंट्स को विशेष ईनाम भी दिए जाएंगे। मीरा पुरस्कार छात्राओं में टॉप करने वाले दो उम्मीदवारों को और एकलव्य पुरस्कार छात्रों में टॉप करने वाले दो उम्मीदवारों को दिया जाएगा। यह दोनों ईनाम 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं में दिए जाएंगे। पहला स्थान पाने वाले उम्मीदवार को 21000 और दूसरा स्थान पाने वाले उम्मीदवार को 11000 का नकद ईनाम दिया जाएगा।

RSOS Result 2023: इन स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट
स्टेप - 1 - educationsector.rajasthan.gov.in पर जाएं। 
स्टेप - 2- बाएं हाथ पर दिए गए विभिन्न ऑप्शन्स में स्कूल एजुकेशन के लिंक पर क्लिक करें। 
स्टेप - 3- राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप - 4 - रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। 10वीं वाले 10वीं के लिंक पर और 12वीं वाले 12वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप - 5 - रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर डालकर परिणाम चेक करें। रिजल्ट को डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट भी निकाल लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें