RSOS exam 2022: राजस्थान स्टेट ओपन 10वीं 12वीं की परीक्षा मई-जून में
RSOS 10th 12th exam 2022 : राजस्थान स्टेट ओपन 10वीं 12वीं परीक्षाओं की तारीख जारी कर दी गई हैं। 10वीं 12वीं स्टेट ओपन बोर्ड की परीक्षा मई-जून में करवाई जाएगी। आपको बता दें कि इन परीक्षाओं में 1.25 ल
RSOS 10th 12th exam 2022 : राजस्थान स्टेट ओपन 10वीं 12वीं परीक्षाओं की तारीख जारी कर दी गई हैं। 10वीं 12वीं स्टेट ओपन बोर्ड की परीक्षा मई-जून में करवाई जाएगी।
आपको बता दें कि इन परीक्षाओं में 1.25 लाख स्टूडेंट्स शामिल होते हैं। परीक्षा एक पारी में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। ओपन बोर्ड की परीक्षा करीब एक महीने चलेगी। 12वीं ओपन बोर्ड की 25 मई से शुरू होने वाली परीक्षाएं 24 जून को खत्म होगी। जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षा 25 मई से 20 जून तक करवाई जाएगी। इसी दौरान प्रैक्टिकल परीक्षा भी आयोजित की जाएगी।
पिछले साल के रिजल्ट की बात करें तो 10वीं में 48.52 फीसदी और 12वीं में 77.05 फीसदी बच्चे पास हुए थे। 10वीं 12वीं परीक्षा में 1.59 लाख ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 1.29 लाख ने हिस्सा लिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।