Hindi Newsकरियर न्यूज़RSOS 12th Result 2019: Rajasthan Open School 12th results to be declared today at education rajasthan gov in/rsos

RSOS 12th Result 2019: राजस्थान ओपन स्कूल 12वीं के नतीजे जारी, education.rajasthan.gov.in/rsos पर करें चेक

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम आज जारी हो गया है।  परीक्षा मार्च मई में हुई थी। रिजल्ट http://education.rajasthan.gov.in/rsos पर जारी हो गया है। शिक्षा मंत्री...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीThu, 30 May 2019 04:07 PM
share Share

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम आज जारी हो गया है।  परीक्षा मार्च मई में हुई थी। रिजल्ट http://education.rajasthan.gov.in/rsos पर जारी हो गया है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा  ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि इस वर्ष परिणाम 34.82% रहा जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 1.17% अधिक है। पुरुष वर्ग के टॉपर पराक्रम सिंह सिंह शेखावत(87.2%) एवं महिला वर्ग की टॉपर वीनस विश्नोई (81.8%) को क्रमशः एकलव्य एवं मीरा पुरस्कार जिसकी राशि हाल ही में 21,000 की गई थी, दी जाएगी । दोनों टॉपर्स को फ़ोन पर बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। सभी सफल विद्यार्थियों को बहुत बधाई' 

— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) May 30, 2019

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा गुरूवार को सुबह 11.30 बजे शिक्षा संकुल स्थित सभागार में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया। बारहवीं की यह परीक्षा मार्च से मई-2019 तक आयोजित की गई थी।

वहीं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा का परिणाम 4 जून से पहले जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड पिछले साल के मुकाबले इस बार परिणाम जल्दी जारी कर रहा है। पिछले साल परिणाम 11 जून को जारी किया गया था। डोटासरा ने कहा कि परिणाम तैयार करने का काम अंतिम चरण में है। अगले 2-3 दिन में ही परिणाम जारी किया जा सकता है। अगर इन अवधि में भी जारी नहीं हुआ तो 4 जून तक तो परिणाम हर हाल में घोषित कर दिया जाएगा। 

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल औपचारिक शिक्षा से वंचित उम्‍मीदवारों को उच्च माध्यमिक स्तर की शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए परीक्षा आयोजित करता है। राजस्थान स्टेट ओपन साल भर में दो बार दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं कराता है। पहली परीक्षा मार्च के महीने में होती है और दूसरी अक्टूबर महीने में।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें