RSOS 10th Result 2020 : इस Direct Link से चेक करें राजस्थान ओपन स्कूल 10वीं का रिजल्ट
RSOS 10th Result 2020 : राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ( आरएसओएस ) ने 10वीं का रिजल्ट education.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया है। शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने मंगलवार को शिक्षा संकुल सभागार में स्टेट...
RSOS 10th Result 2020 : राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ( आरएसओएस ) ने 10वीं का रिजल्ट education.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया है। शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने मंगलवार को शिक्षा संकुल सभागार में स्टेट ओपन स्कूल की 10वीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा की।
नतीजों की घोषणा के दौरान डोटासरा ने कहा, 'अगर ITI किया बच्चा स्टेट ओपन से हिंदी या अंग्रेजी का पेपर पास कर लेगा तो उसे 10वीं या 12वीं पास सर्टिफिकेट मिल जाएगा। इससे वह जॉब के लिए आवेदन कर सकेगा। स्टेट ओपन की परीक्षाएं 2005 से शुरू हुई थी। इससे पास होने वाले बच्चे सरकारी नौकरियों के लिए भी आवेदन करते हैं। अब हमने इसमें तय किया है कि ओपन का स्वयं का सिलेबस होगा। प्रश्न पत्र स्टेट ओपन ही बनाया करेगा न कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड। अब तक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से हम लोग प्रश्न पत्र बनवाते थे। इसकी भाषा को सरल बनाया जाएगा ताकि और बच्चे इस सुविधा का लाभ ले सके। हमारी कोशिश ओपन परीक्षा का पास प्रतिशत बढ़ाने की है। जो बच्चे रेगुलर स्कूल में नहीं जा पाते हैं या जो राजस्थान बोर्ड या सीबीएसई बोर्ड से नहीं पढ़ पाते हैं, वह स्टेट ओपन परीक्षा का लाभ उठा सकते हैं।'
कैसा रहा था ओपन 12वीं का रिजल्ट
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (आरएसओएस) की 12वीं कक्षा का परिणाम 31 दिसंबर को जारी किया गया था। परीक्षा में 37.50 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे। लड़कियों में डूंगरपुर की सार्राह टेलर और लड़कों में जालौर के कमलेश कुमार ने टॉप किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।