RSOS 10th Result 2019: राजस्थान ओपन दसवीं रिजल्ट घोषित
RSOS Class 10th result 2019: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर ने दोपहर 3 बजे 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। ओपन स्कूल की 10वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rsosapp.rajasthan.gov.in और...
RSOS Class 10th result 2019: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर ने दोपहर 3 बजे 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। ओपन स्कूल की 10वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rsosapp.rajasthan.gov.in और education.rajasthan.gov.in/rsos पर देखा जा सकता है। इससे पहले 30 मई RSOS 12th का रिजल्ट जारी किया गया था। इस वर्ष 12वीं ओपन परिणाम 34.82% रहा जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 1.17% अधिक है। पुरुष वर्ग में पराक्रम सिंह शेखावत (87.2%) एवं महिला वर्ग में वीनस विश्नोई (81.8%) ने टॉप किया। पराक्रम सिंह को एकलव्य और वीनस विश्नोई को मीरा पुरस्कार दिया जाएगा। इस पुरस्कार की राशि 21,000 रुपये है। परीक्षा मार्च मई में हुई थी। रिजल्ट http://education.rajasthan.gov.in/rsos पर जारी किया गया था।
#स्टेट_ओपन #10वीं का परीक्षा परिणाम कल दोपहर जारी किया जाएगा।#StateOpenExamResult #10thclass
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) June 24, 2019
इससे पहले राजस्थान बोर्ड 8वीं, 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है। राजस्थान बोर्ड 8वीं परीक्षा में 100 फीसदी बच्चे पास हुए। इस साल 10वीं का रिजल्ट 79.85 फीसदी रहा है। 10वीं में 80.35 फीसदी लड़कियां पास हुई, वहीं लड़कों का परिणाम 79.45 फीसदी रहा। राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board) 12वीं आर्ट्स में छात्र 85.48 फीसदी पास हुए। छात्राओं का रिजल्ट 90.8 फीसदी रहा। कुल रिजल्ट 88 फीसदी रहा। साइंस में 91.59 फीसदी लड़के और 95.86 लड़कियां पास हुई। साइंस का कुल पास प्रतिशत 92.88 फीसदी रहा।
RSOS Class 10 Result 2019: यूं करें चेक
Step 1: rsosapp.rajasthan.gov.in पर जाएं
Step 2: रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें
Step 3: 10th Result के लिंक पर क्लिक करें
Step 4: डिटेल्स डालकर सब्मिट करें
Step 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
Step 6: अब रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले लें
राजस्थान राज्य ओपन स्कूल बोर्ड (RSOS) हर साल दो बार मार्च-अप्रैल और अक्टूबर-नवंबर में परीक्षा आयोजित करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।