Hindi Newsकरियर न्यूज़RSOS 10th 12th Toppers List : rsos 10th 12th result declared rajasthan state open result topper

RSOS 10th 12th Toppers List : यहां देखें राजस्थान ओपन 10वीं 12वीं के टॉपरों की लिस्ट

RSOS Toppers List : राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की मई-जून में आयोजित 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं के परीक्षा परिणाम बुधवार को शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला द्वारा जयपुर में घोषित किए गए। 10वीं का परीक्षा परि

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 25 Aug 2022 08:20 AM
share Share
Follow Us on

RSOS Toppers List : राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की मई-जून में आयोजित 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं के परीक्षा परिणाम बुधवार को शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला द्वारा जयपुर में घोषित किए गए। 10वीं का परीक्षा परिणाम 49.47 प्रतिशत रहा जो कि गत वर्ष की तुलना में 12.14 प्रतिशत अधिक रहा है। इसमें पुरुषों का परीक्षा परिणाम 50.10 प्रतिशत तथा महिलाओं का 49.90 प्रतिशत रहा। 12वीं का परीक्षा परिणाम 57.60 प्रतिशत रहा। जिसमें पुरुषों का 58.10 प्रतिशत एवं महिलाओं का 57.24 प्रतिशत रहा। 

कक्षा 10वीं की परीक्षा में जैसलमेर की सरिता एवं नागौर की लक्ष्मी प्रजापत ने समान प्राप्तांक लाकर प्रथम स्थान अर्जित किया है। सरिता एवं लक्ष्मी प्रजापत दोनों ने ही 84.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। कक्षा 12 में बांसवाड़ा के हार्दिक  चौधरी ने 90.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान हासिल किया है।

इसके साथ ही 10वीं में महिला श्रेणी में सरिता व लक्ष्मी प्रजापत के अतिरिक्त अजमेर की रूखसार ने 82.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय तथा पुरूष श्रेणी में राजसमंद के भरत खटीक ने 83.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम एवं नागौर के सहीराम ने 80.40 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

कक्षा 12 की पुरूष श्रेणी में हार्दिक चौधरी के अतिरिक्त सौरभ दिवाकर ने 85.40 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय तथा महिला श्रेणी में बीकानेर की सुनीता सोनी ने 84.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम, जैसलमेर की आनन्दी सोनी ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया है।

दोनों ही कक्षाओं की महिला श्रेणी में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्तकत्र्ताओं को मीरा पुरस्कार तथा पुरूष श्रेणी में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्तकत्र्ताओं को एकलव्य पुरस्कार दिया जायेगा। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त परीक्षार्थी को 21 हजार रूपये व द्वितीय स्थान प्राप्त परीक्षार्थी को 11 हजार रूपये नकद राशि व प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें