RSMSSB VDO Recruitment 2021 : राजस्थान वीडीओ भर्ती के लिए कल आवेदन की अंतिम तिथि, जानें परीक्षा से जुड़ी खास बातें
RSMSSB VDO Recruitment 2021 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( आरएसएमएसएसबी ) की ओर से ग्राम विकास अधिकारी ( वीडीओ ) के 3896 पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए कल (9 अक्टूबर 2021) आवेदन की अंतिम तिथि है।...
RSMSSB VDO Recruitment 2021 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( आरएसएमएसएसबी ) की ओर से ग्राम विकास अधिकारी ( वीडीओ ) के 3896 पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए कल (9 अक्टूबर 2021) आवेदन की अंतिम तिथि है। अगर अभी तक किसी इच्छुक उम्मीदवार ने आवेदन नहीं किया है तो वह फौरन आवेदन कर सकता है। उम्मीदवार sso.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क/जन सुविधा केंद्र के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में किसी असुविधा के लिए अभ्यर्थी ई मित्र हेल्पलाइन नं- 0141-2221424 / 2221425 पर फोन कर सकते हैं। रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती के लिए इस परीक्षा को समान पात्रता परीक्षा (CET) के दायरे से बाहर रखा गया है।
ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में रिक्तियों का ब्योरा -
गैर अनुसूचित क्षेत्र - 3222
अनुसूचित क्षेत्र - 674
कुल पद - 3896
शैक्षिक योग्यता -
स्नातक या भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता। इसके साथ ही अभ्यर्थी को डोएक (DOEACC) से ओ लेवल सर्टिफिकेट या कम्प्यूटर साइंस या कम्प्यूटर अप्लीकेशन में डिप्लोमा होना चाहिए।
आयु सीमा - 18-40 वर्ष।
वेतनमान - पे मैट्रिक्स -6 के अनुसार (पे बैंड -9300-34800) कुल वेतन 52000 रुपए के करीब बनेगा।
आवेदन शुल्क - 450 रुपए (आरक्षित वर्ग के लिए 250 रुपए)
प्रश्न पत्र 100 अंकों का होगा।
प्रश्न पत्र की अवधि 2 घंटे की होगी।
प्रश्न पत्र में सभी प्रश्न बहु विकल्पी होंगे तथा सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे।
परीक्षा तिथि और सिलेबस भी हो चुके हैं जारी
ग्राम सेवक / ग्राम विकास अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा 27 और 28 दिसंबर को होगी। इस भर्ती परीक्षा के जरिए ग्राम विकास अधिकारी के 3896 पदों को भरा जाएगा। कुछ दिनों पहले आरएसएमएसएसबी ने इस भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी कर दिया था।
नोटिफिकेशन में हुआ है निम्न बदलाव
बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी नोटिस में लिखा, 'बोर्ड द्वार ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के लिए ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती 2021 के लिए विज्ञापन संख्या 04/2021 दिनांक 06 सितंबर 2021 को जारी किया गया था। इस विज्ञापन में अनुसूचित क्षेत्र के क्षैतिज जिलेवार वर्गीकरण में प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ और पाली जिले के क्षैतिज आरक्षण के पद सही नहीं दर्शाए गए थे, जिनके स्थान पर अब उक्त जिलो का क्षैतिज आरक्षण का नया वर्गीकरण निम्नानुसार है।'
विज्ञापन की शेष शर्ते पहले जैसी रहेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।