RSMSSB Stenographer 2018 Result: राजस्थान स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी
RSMSSB Stenographer Recruitment 2018 Result: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने स्टेनोग्राफर भर्ती 2018 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। चयन बोर्ड की इस भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले...
RSMSSB Stenographer Recruitment 2018 Result: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने स्टेनोग्राफर भर्ती 2018 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। चयन बोर्ड की इस भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रोल नंबर बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। साथ ही यहां नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर की ओर से जारी सूचना के अनुसार, विज्ञापन संख्या 13/2018 के तहत 04-07-2018 व संशोधित विज्ञापन 18-08-2020 जारी कर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इन पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 21-03-2021 को कियसा गया था।
भत्री प्रक्रिया के क्रम में दूसरे चरण की परीक्षा के लिए रिक्त पदों के 12 गुना अभ्यर्थियों को परीक्षा के दूसरे चरण के लिए बुलया गया था। दूसरे चरण की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का रिजल्ट वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।
पेपर -1, पेपर-2 के फाइनल आंसर की जारी:
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने स्टेनो भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी कर दिए हैं। स्टेनोग्राफर भर्ती 2018 के लिए हुई परीक्षाओं के पेपर-1 और पेपर 2 की फाइनल आंसर की भी जारी कर दिए गए हैं जिन्हें अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।