Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़RSMSSB Recruitment Exam: Read Rajasthan GK according to new districts Selection board cleared the confusion

RSMSSB भर्ती परीक्षा : राजस्थान GK नए जिलों के हिसाब से पढ़ें या पुरानों के हिसाब से? चयन बोर्ड ने दूर की कंफ्यूजन

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने स्पष्ट कहा कि नए जिलों का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। इसी के आधार पर जिलों व संभाग से जुड़े प्रश्नों के उत्तरों को सही उत्तर माना जाए। चयन बोर्ड के अध्यक्ष ने यह जानकारी

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 7 Jan 2024 11:23 AM
share Share

राजस्थान में सरकारी नौकरी पाने के लिए विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा बीते कुछ दिनों से राजस्थान जनरल नॉलेज में जिलों व संभाग से जुड़े कुछेक प्रश्नों को लेकर कंफ्यूज थे। जैसे - राजस्थान में कितने जिले हैं ? सबसे छोटा जिला कौन सा है?  वगैरह वगैरह। गौरतलब है कि राजस्थान में जिलों की संख्या बढ़कर अब 50 हो गई है। संभाग 10 हो गए हैं। नए जिले बनने की अधिसूचना भी जारी हो चुकी है। लेकिन भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी तब कंफ्यूज हो गए जब पुराने जिलों की संख्या के हिसाब से राज्य में विधानसभा चुनाव हुए। और आगामी लोकसभा चुनाव भी इसी आधार पर कराने की तैयारी है। इस स्थिति से परेशान अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से यह सवाल करने लगे कि जिलों व संभाग से जुड़े प्रश्नों का जवाब चुनावों के हिसाब से दें या फिर अधिसूचना के हिसाब से। 

इस पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने स्पष्ट कहा कि नए जिलों का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। इसी के आधार पर सही उत्तर माने जाएंगे। चयन बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने ट्वीट कर कहा, 'मुझे भी अक्सर अभ्यर्थी पूछते है की पेपर में  जीके  यानि जनरल नॉलेज संबंधित सवाल में कौन सा उत्तर सही माना जाएगा जो आज की मौजूदा हालात में है या जो कुछ महिने पहले ठीक था। मेरा सीधा सा लॉजिकल आंसर है की जीके में जो वस्तुस्थिति एग्जाम के दिन है उसी को सही माना जाना चाहिए। इसीलिए हर प्रश्न का उत्तर हमारे सब्जेक्ट मैटर एक्सपट्र्स यानी SME डिसाइड करते हैं और उनका द्वारा बनाया हुआ Key ही हमारे फाइनल उत्तर होते हैं।  लेकिन यह भी तार्किक है कि यदि आप किसी क्वेश्चन का  सही उत्तर  जानते हो, और आपको लगता है कि उस क्वेश्चन का आंसर दिए हुए चारों विकल्प में नहीं है तो उसे क्वेश्चन को नॉट अटेम्प्टेड यानि E पर गोला करना एक सेफ ऑप्शन होगा। पर फॉर एग्जांपल यदि उस पेपर में निगेटिव मार्किंग नहीं है (जैसे आईए एग्जाम में रॉन्ग आंसर के लिए नहीं है) तो आप ABCD, में किसी एक पर OMR में गोला कर सकते है। पर दोबारा याद दिलाना चाहूंगा की ABCDE में से एक विकल्प तो भरना ही होगा, नहीं तो ऐसे प्रत्येक प्रश्न के अंक का एक तिहाई भाग काटा जायेगा।'

अकसर पूछ जाने वाले 90 सवालों के उत्तर भी जारी किए 
RSMSSB अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, 'हमने लगभग 90 फ्रिक्वेंटली आस्क्ड क्वेश्चंस हमारे राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए है। उम्मीद है कि हमारे अभ्यर्थियों के ज्यादतार सवालों के जवाब इस एफएक्यू की लिस्ट से मिल जाएंगे और आपको इन सवालों के जवाब के लिए जयपुर हमारे बोर्ड दफ्तर में नहीं आना पड़ेगा। '

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें