RSMSSB Recruitment 2021 : राजस्थान में फायरमैन और एएफओ भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी
RSMSSB Fireman , Assistant Fire Officer Recruitment 2021 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( आरएसएमएसएसबी ) ने फायरमैन और असिस्टेंट फायरमैन ऑफिसर (एएफओ) भर्ती परीक्षा 2021 का पाठ्यक्रम जारी कर दिया है।...
RSMSSB Fireman , Assistant Fire Officer Recruitment 2021 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( आरएसएमएसएसबी ) ने फायरमैन और असिस्टेंट फायरमैन ऑफिसर (एएफओ) भर्ती परीक्षा 2021 का पाठ्यक्रम जारी कर दिया है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 18 अगस्त 2021 को शुरू की गई है और अभ्यर्थी 16 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान में फायरमैन व एएफओ के पदों पर भर्ती आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर फायरमैन परीक्षा सिलेबस और डिटेल्ड भर्ती विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भी भर्ती परीक्षा का पाठ्क्रम डाउनलोड कर सकते हैं-
आरएसएमएसएसबी के इस भर्ती अभियान में कुल 629 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इनमें फायरमैन के 581 पद और एएफओ के 29 पद हैं। उम्मीदवार rsmssb.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकेंगे। परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2021 में किया जाएगा।
भर्ती आवेदन के लिए जरूरी शर्तें:
आवेदन फीस - 450 रुपये
आयु सीमा - आयु 18 साल से 40 साल ।
शैक्षणिक योग्यता:
फायरमैन - किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास । और छह माह की बेसिक एलीमेंट्री फायरमैन ट्रेनिंग।
असिस्टेंट फायर ऑफिसर एफओ - मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन। और नेशनल फायर सर्विस कॉलेज, नागपुर द्वारा संचालित सब ऑफिसर कोर्स या केंद्रीय या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य संस्थानों द्वारा संचालित कोई भी समकक्ष कोर्स
कद काठी संबंधी योग्यता (दोनों पदों के लिए)
पुरुष - लंबाई कम से कम 165 सेमी हो, छाती कम से कम 81 सेमी हो। छाती फुलाकर 86 सेमी हो। वजन कम से कम 50 किग्रा हो।
महिला - लंबाई कम से कम 152 सेमी हो। वजन कम से कम 47.50 किग्रा हो।
एसटी वर्ग के पुरुषों के लिए - लंबाई कम से कम 160 सेमी हो, छाती कम से कम 76 सेमी हो। छाती फुलाकर 81 सेमी हो। वजन कम से कम 50 किग्रा हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।