Hindi Newsकरियर न्यूज़RSMSSB: Rajasthan will recruit 4105 posts of pharmacists stuck for two and a half years

RSMSSB : राजस्थान में ढाई साल से अटकी फार्मासिस्टों के 4105 पदों पर होगी भर्ती

 राज्य में करीब ढाई साल से अटकी फार्मासिस्टों की भर्ती का रास्ता लगभग साफ हो गया है। ऐसे में आस लगाए बैठे उम्मीदवारों के लिए यह सुखद खबर है। बता दें कि सूबे में फार्मासिस्टों की भर्ती पिछले ढाई...

Anuradha Pandey एजेंसी, जयपुरSat, 13 March 2021 10:24 AM
share Share
Follow Us on

 राज्य में करीब ढाई साल से अटकी फार्मासिस्टों की भर्ती का रास्ता लगभग साफ हो गया है। ऐसे में आस लगाए बैठे उम्मीदवारों के लिए यह सुखद खबर है। बता दें कि सूबे में फार्मासिस्टों की भर्ती पिछले ढाई साल से फंसी है, ऐसे में सरकार द्वारा कभी नियमों तो कभी कोरोना का हवाला देकर उम्मीदवारों को गोल-गोल घुमाया जा रहा है। लेकिन अब एक आशा सी बंधी है कि अगर सब कुछ सही रहा तो इसी माह के अंत तक भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।  
 
आपको बता दें कि, राज्य में कोरोना, आरक्षण व अन्य कारणों के फेर में पिछले ढाई साल से लटकी पड़ी फार्मासिस्ट की भर्ती अब सही पटरी पर आती नजर आ रही है। इसके अलावा इसी भर्ती के लिए प्रदेश के चिकित्सा विभाग ने पदों की संख्या 1736 से बढ़ाकर 4105 करने का प्रस्ताव भी सरकार को भेजा था। जिस पर प्रदेश के वित्त विभाग व डीओपी ने मुहर लगा दी है और सिर्फ कैबिनेट के द्वारा हामीं भरने का इंतज़ार किया जा रहा है। इसके बाद इस भर्ती परीक्षा की जिम्मेदारी प्रदेश के कर्मचारी चयन बोर्ड को सौंप दी जाएगी। 

गौरतलब है कि, कर्मचारी चयन बोर्ड ने साल 2018, अगस्त में इस भर्ती के लिए 1736 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इसके बाद आरक्षण का मामला (ईडब्ल्यूएस और एमबीसी) लागू करने के बाद दुबारा से आवेदन मांगे गए थे, जिसके बाद चयन बोर्ड ने इस भर्ती के लिए परीक्षा की तिथि 19 अप्रैल घोषित कर दी थी। जिसे कोरोनाकाल में चल रहे लॉकडाउन के चलते रद्द करना पड़ा था। इसके बाद तय किया गया था कि परीक्षा पिछले साल के अंत में 27 दिसंबर को आयोजित कराई जाएगी। लेकिन उसे भी किन्ही कारणों से निरस्त कर दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें