RSMSSB : राजस्थान पशु परिचर समेत 7 भर्ती परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला, 5वां विकल्प लागू
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने भी 5वें विकल्प का नियम लागू कर दिया गया है। आरएसएमएसएसबी ने इस बाबत नोटिस जारी कर दिया। आरएसएमएसएसबी की आगामी सात भर्ती परीक्षाओं में यह नियम लागू होने जा रहा।
RSMSSB Animal attendant recruitment 2023 , rajasthan pashu paricharak bharti , Lekhakar , Suchna Sahayak Recruitment 2023 : राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरह राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने भी 5वें विकल्प का नियम लागू कर दिया गया है। आरएसएमएसएसबी ने इस बाबत मंगलवार को आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया। आरएसएमएसएसबी की आगामी सात भर्ती परीक्षाओं में यह नियम लागू होने जा रहा। इसमें 2730 पदों के लिए सूचना सहायक भर्ती परीक्षा, 5388 पदों के लिए कनिष्ठ लेखाकार व तहसील राजस्व लेखाकार सीधी भर्ती 2023, 1588 पदों के लिए संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सीधी भर्ती 2023, 583 पदों के लिए संगणक भर्ती, 430 पदों के लिए कृषि पर्यवेक्षक, 5934 पदों के लिए पशु परिचर भर्ती के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्रों व ओएमआरशीट में अब 5वां विकल्प नजर आएगा।
ओएमआर शीट में अब पांच विकल्प नजर आएंगे - ए, बी, सी, डी, ई । यदि अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है तो उसे पांचवें विकल्प ई का चयन करना होगा।
अभ्यर्थी को सही उत्तर निर्दिष्ट करते हुए 5 में से केवल एक गोले को ओएमआर शीट पर नीले बॉल प्वाइंट पेन से गहरा कर भरना होगा। प्रत्येक प्रश्न के किसी एक विकल्प को भरना अनिवार्य होगा। यदि अभ्यर्थी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहे तो 5 वें विकल्प का चयन कर भरना होगा। किसी भी विकल्प का चयन न करने पर प्रति प्रश्न 1/3 अंक काटे जाएंगे। अभ्यर्थी द्वारा 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में यदि किसी भी विकल्प का चयन नहीं किया जाता है तो उसे उस परीक्षा हेतु अयोग्य ठहरा दिया जाएगा।
अभ्यर्थी को यह सुनिश्चित करने के लिए पेपर की अवधि खत्म होने के बाद 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा कि उसने सभी प्रश्नों में एक गोला भर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।