Hindi Newsकरियर न्यूज़RSMSSB Rajasthan junior instructor recruitment 1821 apply online rsmssb rajasthan gov in

RSMSSB : राजस्थान में 16 ट्रेड्स में 1821 जूनियर इंस्ट्रक्टर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऑनलाइन करें आवेदन

RSMSSB Rajasthan junior instructor recruitment -राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( आरएसएमएसएसबी ) ने कनिष्ठ अनुदेशक  (जूनियर इंस्ट्रक्टर) के 1821 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 12 March 2024 09:47 AM
share Share

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( आरएसएमएसएसबी ) ने कनिष्ठ अनुदेशक  (जूनियर इंस्ट्रक्टर) के 1821 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। इसके साथ ही सिलेबस और मार्किंग स्कीम भी जारी की गईहै।  जो आवेदन करना चाहते हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले जूनियर इंस्ट्रक्टर (कनिष्ठ अनुदेशक) के 679 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन होने थे, बाद में इन्हें बढ़ाकर 1921 कर दिया गया।  आवेदन की तारीख 7 मार्च से 5 अप्रैल 2024 तक तय की गईहै। वहीं दूसरे विज्ञापन के लिए 13 मार्च से 11 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।

जो आवेदन करना चाहते हैं, वो इन डिटेल्स को पढ़े लें

बोर्ड का नाम-राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड
पोस्ट का नाम-जूनियर इंस्ट्रक्टर आईटीआई
विज्ञापन संख्या- 08य2024. 09य2024
पे स्केल-73,200-102, 800य-लेवल-10 मैट्रिक्स
जॉब लोकेशन- राजस्थान

उम्र सीमा- इन पदों पर आ‌वेदन के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 से अधिकतम 40 साल होनी चाहिए। उम्मीदवार 1 जनवरी 2025 तक 40 साल से अधिक नहीं होना चाहिए राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष - 5 वर्ष 
- सामान्य वर्ग की महिला एवं राजस्थान राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला- 5 वर्ष
- राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिला- 10 वर्ष

पदों का नाम-रिक्तियों की संख्या

कनिष्ठ प्रशिक्षक (ड्राफ्ट्समैन सिविल)-38
कनिष्ठ प्रशिक्षक (इलेक्ट्रीशियन)-348
कनिष्ठ प्रशिक्षक (इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक)-76
कनिष्ठ प्रशिक्षक (फिटर)-243
कनिष्ठ प्रशिक्षक (सूचना और संचार प्रौद्योगिकी प्रणाली रखरखाव)-47
कनिष्ठ प्रशिक्षक (मैकेनिकल डीजल)-199
कनिष्ठ प्रशिक्षक (मैकेनिकल मोटर वाहन)-71
कनिष्ठ प्रशिक्षक (प्लम्बर)-58
कनिष्ठ प्रशिक्षक (रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनर तकनीशियन)-134
कनिष्ठ प्रशिक्षक (सौर तकनीशियन इलेक्ट्रिकल)-36
कनिष्ठ प्रशिक्षक (टर्नर)-42
कनिष्ठ प्रशिक्षक (वेल्डर)139
कनिष्ठ प्रशिक्षक (वायरमैन)-90
कनिष्ठ प्रशिक्षक (कॉस्मेटोलॉजी)-43
कनिष्ठ प्रशिक्षक (स्विंग टेक्नोलॉजी)-40
कनिष्ठ प्रशिक्षक (कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (सीओपीए))-217
कुल पद-1821

आवेदन शुल्क
जनरल/ओबीसी/ईबीसी: 600 रुपये

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी: 400 रुपये

ज्यादा जानकारी के लिए यहां पूरा विज्ञापन पढ़ें और देखें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें