एक एग्जाम और पटवारी, पर्यवेक्षक, ग्राम विकास अधिकारी सहित 11 सरकारी नौकरी के लिए कर सकेंगे आवेदन
RSMSSB Rajasthan CET: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के इस एग्जाम के बारे में तो आप जानते होंगे, जो आपको एक एग्जाम से 11 सरकारी भर्तियों में आवेदन का मौका देता है। इश एग्जाम काम नाम है। राजस्थान सीईटी या
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के इस एग्जाम के बारे में तो आप जानते होंगे, जो आपको एक एग्जाम से 11 सरकारी भर्तियों में आवेदन का मौका देता है। इस एग्जाम का नाम है। राजस्थान सीईटी यानी समान पात्रता परीक्षा । इसके लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के इस एग्जाम के बारे में तो आप जानते होंगे, जो आपको एक एग्जाम से 11 सरकारी भर्तियों में आवेदन का मौका देता है। इस एग्जाम का नाम है। राजस्थान सीईटी यानी समान पात्रता परीक्षा । इसके लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। इस एग्जाम का यह फायदा है कि इसके लिए एक ही बार रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है और इससे बार-बार फीस देने का झंझट नहीं रहता है। सीईटी एक बार नहीं कई बार दे सकते हैं, अगर आपके नंबर कम हैं। यह एग्जाम देना कोई नौकरी देने का प्रमाण नहीं है, इसमें मिले अंकों के आधार पर आप आवेदन करने के योग्य हो जाते हैं।
कितने नंबर वाला माना जाएगा पास
अब सीईटी में 40 फीसदी अंक लाने वाले अभ्यर्थी भी सरकारी सेवाओं के लिए होनी वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए योग्य माना जाएगा।
12वीं लेवल का सीईटी ( Rajasthan CET ) - वनपाल, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती, छात्रावास अधीक्षक, क्लर्क ग्रेड II, जमादार ग्रेड - II, जूनियर असिस्टेंट ।
ग्रेजुएशन लेवल
सीईटी प्लाटून कमांडर , जिलेदार, पटवारी , कनिष्ठ लेखाकार, तहसील राजस्व लेखाकार, पर्यवेक्षक, उप जेलर व छात्रावास अधीक्षक ग्रेड II
किस भर्ती में हो सकेंगे शामिल
गृह रक्षा विभाग कीप्लाटून कमांडर भर्ती, जल संसाधन विभाग की जिलेदार और पटवारी भर्ती, कोष एवं लेखा विभाग की कनिष्ठ लेखाकार, राजस्व मंडल की तहसील राजस्व लेखाकार, महिला अधिकारिता की पर्यवेक्षक, समेकित बाल विकास सेवाएं, पर्यवेक्षक कारागार विभाग की उप जेलर भर्ती, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागकी छात्रावास अधीक्षक ग्रेड सेकेंड भर्ती, राजस्व मंडल की पटवारी और इसके अलावा राजस्थान पंचायती राज के बीडीओ और राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड कनिष्ठ लेखाकार भर्ती में शामिल हो सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।