RSMSSB : राजस्थान CET का नोटिफिकेशन इस सप्ताह, दिखेगा बड़ा बदलाव, कम अंक वाले पा सकेंगे सरकारी नौकरी
राजस्थान में अब कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट CET में 40 फीसदी अंक लाने वाले अभ्यर्थी भी सरकारी सेवाओं के लिए होनी वाली भर्ती परीक्षाओं में शामिल हो सकेंगे। सीईटी का नोटिफिकेशन इसी सप्ताह जारी होगा।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड इस सप्ताह सीईटी यानी समान पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी करेगा। अब सीईटी में 40 फीसदी अंक लाने वाले अभ्यर्थी भी सरकारी सेवाओं के लिए होनी वाली भर्ती परीक्षाओं में शामिल हो सकेंगे। अभी तक विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में उपलब्ध वैकेंसी के 15 गुना उम्मीदवारों को लिए मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता था। राजस्थान सीईटी में 15 गुना अभ्यर्थी लेने के प्रावधान से लाखों बेरोजगार उम्मीदवार भर्ती से वंचित रह रहे है। अभी तक किसी भी भर्ती में 15 गुना उम्मीदवारों से ही आवेदन मांगे जाते रहे और उन्हें ही बार बार अन्य भर्तियों में भी मौका मिलता रहा।
सीईटी परीक्षा में 40 फीसदी अंक से पास होने का नियम आने से सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को काफी राहत मिलेगी। प्रदेश के लाखों अभ्यर्थी इसके लिए काफी समय से मांग कर रहे थे। आरएसएमएसएसबी के अध्यक्ष आलोक राज ने कहा है कि सीईटी परीक्षाएं तय तिथियों पर ही आयोजित होंगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर आधार कार्ड में कोई त्रुटि है तो सभी अभ्यर्थी अपना उसे अपडेट कर लें। उन्होंने यह भी कि सीईटी का फॉर्म भरते समय अपना ओटीआर भी अपडेट करना होगा। ओटीआर हैंडराइटिंग सैंपल और लाइव फोटो के साथ अपडेट करना होगा। ये सभी एंटी डमी एक्शंस हैं, अभ्यर्थी सहयोग करें।
राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल और ग्रेजुएशन लेवल के अलग-अलग नोटिफिकेशन इस सप्ताह एक साथ आ सकते हैं। कैलेंडर के मुताबिक समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) परीक्षा-2024 का आयोजन 25 सितंबर से 28 सितंबर 2024 तक और समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकण्डरी स्तर) परीक्षा-2024 का आयोजन 23, 24, 25 और 26 अक्टूबर 2024 तक होगा।
आपको बता दें कि 12वीं लेवल का सीईटी ( Rajasthan CET ) कई पदों पर भर्तियों के लिए होता है जैसे वनपाल, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती, छात्रावास अधीक्षक, क्लर्क ग्रेड II, जमादार ग्रेड - II, जूनियर असिस्टेंट । यानी अगर किसी भी अभ्यर्थी को इन छह तरह के पदों के लिए आवेदन करना है तो उसे पहले 12वीं स्तर का सीईटी देना होगा। वहीं ग्रेजुएशन स्तर का सीईटी प्लाटून कमांडर , जिलेदार, पटवारी , कनिष्ठ लेखाकार, तहसील राजस्व लेखाकार, पर्यवेक्षक, उप जेलर व छात्रावास अधीक्षक ग्रेड II के लिए होता है।
राजस्थान सीईटी परीक्षा वर्ष में एक बार आयोजित करवाई जाती है। अभ्यर्थी सीईटी में अपने स्कोर कार्ड को सुधार करने के लिए कितनी भी बार परीक्षा दे सकता है। इसमें अवसरों की रोक नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।