Hindi Newsकरियर न्यूज़RSMSSB rajasthan cet exam 2023: CET exam will start from February 4 follow dress code reach the exam center one and a half hour before

RSMSSB rajasthan cet exam 2023: 4 फरवरी से शुरू होगी सीईटी परीक्षा, ड्रैस कोड का करें पालन, डेढ़ घंटे पहले पहुंचे परीक्षा केंद्र

आरएसएमएसएसबी की 12वीं स्तर के राजस्थान सीईटी 2022 का आयोजन 4, 5, 11 फरवरी 2023 को किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए निर्धारित ड्रैसकोड में ही परीक्षा देने पहुंचना होगा। परीक्षा से डेढ़ घंटा पहले परीक्षा क

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 31 Jan 2023 11:42 AM
share Share

आरएसएमएसएसबी की 12वीं स्तर के राजस्थान सीईटी 2022 का आयोजन 4, 5, 11 फरवरी 2023 को किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए निर्धारित ड्रैसकोड में ही परीक्षा देने पहुंचना होगा। परीक्षा से डेढ़ घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है। जो डेढ़ घंटे पहले नहीं आएगा, उसे एंट्री नहीं मिलेगी, इसके अलावा ड्रेस कोड के पालन बगैर परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी। तीनों दिन दो दो शिफ्टों में परीक्षा होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 से 12 और दूसरी ढाई से साढ़े पांच बजे तक होगी।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने गृह, जलसंसाधन समेत 7 विभागों में 17 हजार पदों के लिए यह CET सीनियर सेकेंडरी लेवल पात्रता परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा पहली बार आयोजित की जा रही है। इसलिए आपको बता दें कि 12वीं लेवल का सीईटी ( Rajasthan CET ) छह तरह के पदों पर भर्तियों के लिए होगा- वनपाल, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती, छात्रावास अधीक्षक, क्लर्क ग्रेड II, जमादार ग्रेड - II, जूनियर असिस्टेंट । यानी अगर किसी भी अभ्यर्थी को इन छह तरह के पदों के लिए आवेदन करना है तो उसे पहले 12वीं स्तर का सीईटी देना होगा।  परीक्षा केंद्र मास्क लगाकर आना अनिवार्य है। कोविड-19 गाइडलाइंस और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ एग्जाम होगा। परीक्षा के दौरान पानी की बोतल, पर्स, बैग, ज्योमैट्री, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैल्कुलेटर, तख्ती, पैड, गत्ता, पैन ड्राइव, रबर, टेबल स्कैनर, किताबें, नोटबुक, पर्चियां, व्हाइटनर लाने पर रोक रहेगी। परीक्षा में कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें